सोमवार, 5 मई 2025

लखनऊ : रिटायर अधिकारी के खाते से साइबर जालसाजों ने उड़ाए लाखो रुपए।||Lucknow: Cyber ​​fraudsters stole lakhs of rupees from a retired officer's account.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
रिटायर अधिकारी के खाते से साइबर जालसाजों ने उड़ाए लाखो रुपए।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना मे रहने वाले रिटायर अधिकारी के खाते से साइबर जालसाजो ने D-Mart का एक लिंक भेजकर 7,999,800 रुपए खाता से पार कर दिया। जानकारी होने पर अधिकारी ने बैक एवं साइबर क्राईम सेल समेत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र ब्लू माउंटेन सेक्टर 17 वृन्दावन योजना 
मे रिटायर अधिकारी रावेन्द्र सिंह परिवार के साथ रहते है जो राष्ट्रीय बचत लखनऊ से उप निदेशक पद से रिटायर है।
इनके मुताबिक बीते 3 मई को ब्यक्तिगत मोबाइल नम्बर पर अज्ञात नम्बर से D-Mart का एक लिंक आया जिस पर क्लिक करने पर कुछ जानकारी मांगी गई और कहा गया कि Order book करने के लिए D-Mart, APK download करें । मैने नही किया परन्तु दूसरे दिन 4 मई की सुबह 9 बजे अज्ञात काल आयी कि आप अपना Order book करने के लिए D-Mart, APK को download करें और डाउनलोड करने के बाद फोन होल्ड पर रखा तभी दो तीन O.T.P आने लगे मैने कोई O.T.P उसे नही दिया न ही किसी से शेयर किया फिर भी प्रार्थी के क्रेडिट कार्ड से 3699900 तथा 4299900 की दो राशियाँ डेबिट हो गयी । तीसरे ट्रांजेक्शन की कोशिश भी की गई किन्तु प्रार्थी ने फोन स्विच ऑफ कर दिया और S.B.I. कार्ड के कस्टमर केयर को फोन करके उक्त दोनों ट्रांजेक्शन के लिए dispute रेज कर दिया। पीडित अधिकारी ने साइबर क्राईम सेल थाने मे लिखित सूचना देते हुए एफआईआर दर्ज कराया है।