लखनऊ :
युवक की पीटाई के बाद गला घोंटकर उतारा मौत के घाट।
पिता की मौत का बदला लेने को बेटे ने खेला खूनी खेल,घटना को दिया अंजाम।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना नगराम इलाके के कुबहरा गांव में आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर युवक की बेरहमी से पीटाई के बाद गला घोंटकर हत्या कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिली ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मृतक के घरवाले रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।छानबीन मे जुट गई।
विस्तार :
मामला नगराम थाना क्षेत्र के कुबहरा गांव की है गांव के निवासी महेश कुमार (35) अपनी पत्नी सुनीता एवं दिव्यांग बेटे शिवा के साथ रहता था। पत्नी सुनीता ने बताया रविवार की रात करीब 9.00 बजे महेश घर से निकले। देर रात तक वापस नहीं लौटे। सोमवार की सुबह उनकी लाश गांव के बाहर एक खेत में पड़ी मिली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जांचपड़ताल शुरु कर दी इसी दौरान पता चला कि बेल्ट से महेश का गला कसा हुआ था। उसके सिर और शरीर के अन्य स्थानों पर चोट के निशान मिले।
मृतक के बड़े भाई ने बताया कि तीन साल पहले गांव के ही सहजराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था मृतक के सुसाइड नोट छोड़ गया था जिसमे महेश एवं उसकी पत्नी सुनीता पर आरोप लगाया था। इसके बाद दोनों जेल भी गए थे।
सहजराम का बेटा लवकुश उसी बात को लेकर रंजिश रखता है लवकुश ने ही पिता की मौत का बदला लेने के उदेश्य से साथियों के साथ मिलकर पहले महेश को पीटा फिर गला कसकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को अपने पिता की समाधि पर रखकर फरार हो गया।
घटना की जानकारी होने पर मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा एवं थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण करके साक्ष्य जुटाए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
◆पुलिस के अनुसार नगराम थाना क्षेत्र ग्राम कुबहरा में एक युवक की हत्या के संबंध में सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी मय पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो पाया कि महेश कोरी पुत्र शत्रुघ्न निवासी-ग्राम कुबहरा का शव उनके घर से करीब 500 मीटर दूरी पर सड़क किनारे स्थित सहजराम के खेत में गांव के बाहर पड़ा मिला, जिसके गले में मृतक का बेल्ट बंधा हुआ मिला। पुलिस टीम द्वारा शव की जांच की गयी तो मृतक के सिर में जाहिरा चोट निशान पाये गये। मृतक के घर उसके माता-पिता, पत्नी एक पुत्र उम्र करीब 15 वर्ष और सगे भाई हैं। शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कुछ संधिग्धों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।