सोमवार, 5 मई 2025

गोण्डा- चोरी की योजना बनाते हुए 2 चोरों को खरगूपुर पुलिस ने संझवल पोखरा के पास स्थित सागौन के बगीचे से रात्रि गस्त मे किया गिरफ्तार

शेयर करें:
गोण्डा- चोरी की योजना बनाते समय 2 शातिर चोरों को थाना खरगूपुर पुलिस ने संझवल पोखरा के पास स्थित सागौन के बगीचे से रात्रि गस्त मे गिरफ्तार किया है। कब्जे से चोरी करने के उपकरण, चोरी का माल व 2 अदद चोरी की मोटरसाईकिलें बरामद हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त चन्दन पुत्र राजकिशोर पासवान निवासी एम ब्लाक रानीबाग शकूरपुर नेताजी सुभाष पुलिस दिल्ली व सोनू कन्नौजिया पुत्र बुद्धई निवासी गैजहवा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर के खिलाफ कार्यवाही हुई है। बताया की चोरो ने बरामद माल व मोटरसाईकिलों के बारे में कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोगो द्वारा कुछ दिन पूर्व यह माल गोण्डा शहर की दुकानों से चोरी किया था तथा हीरो हण्डा मोटरसाईकिल भी कुछ दिन पूर्व गोण्डा शहर से चोरी की थी तथा दूसरी मोटरसाईकिल सुपर स्प्लेंडर लखनऊ चारबाग स्टेशन से चोरी की थी। कब्जे से चोरी का माल (आधा लीटर अनिक देशी घी, 2 अदद परफ्यूम, 2 डिब्बा किसमिस, 2 पीस डव साबुन, 1 अदद पर्स, 1 अदद चस्मा, 2 अदद फेसवाश, ताबे का तार एक बण्डल, 5675 रू0 नगद सहित चोरी करने के उपकरण (1 अदद पिलास, 1 अदद पेचकस, 2 अदद सरिया का टुकड़ा, 1 अदद हथौड़ा, चाभियों का गुच्छा) 2 अदद चोरी की मोटरसाईकिलें (हीरो हण्डा, सुपर स्प्लेंडर) बरामद हुवा। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।