सोमवार, 5 मई 2025

आजमगढ़ :मुतकल्लीपुर गांव के विकास कार्यो में हुई धांधली की जांच करने पहुचे सीडीओ ।Azamgarh: CDO arrived to investigate the irregularities in the development work of Mutkallipur village||

शेयर करें:
 आजमगढ़ :
मुतकल्लीपुर गांव के विकास कार्यो में हुई धांधली की जांच करने पहुचे सीडीओ।
।सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक, आजमगढ़: जिले के पवई ब्लाक के मुतकल्लीपुर में कराये गए विकास कार्यों में प्रधान के द्वारा धांधली किये जाने  की  जांच कराए जाने की मांग गांव के ही दिलीप कुमार मौर्य  ने मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से किया  था । मंडलायुक्त और जिलाधिकारी के आदेश पर विकास कार्यो में धांधली की  जांच करने के लिए सीडीओ  मुतकल्लीपुर गांव के प्राइमरी  विद्यालय पर पहुँचकर पक्ष और विपक्ष से वार्ता किया । इसके पहले डीसी मनरेगा और वीडीओ पवई  ने गांव में लगी स्ट्रीट लाइट और इंडिया मार्का टू हैण्डपम्प के बारे में अलग अलग टीम भेजकर जांच करायी ।
 

जिलाधिकारी और मंडलायुक्त के आदेश पर सोमवार को सीडीओ परीक्षित खटाना ने   मुतकल्लीपुर गांव स्थित प्राइमरी विद्यालय पर पहुँचकर शिकायत कर्ता दिलीप कुमार मौर्य और प्रधान कमला प्रसाद मौर्य का बयान लिया । इसके बाद बीडीओ अखिलेश कुमार गुप्ता और डीसी मनरेगा राम उदरेज यादव के द्वारा गांव में लगे 40 स्ट्रीट लाइट और 24 इंडिया मार्का टू हैंडपंप की जांच अलग अलग टीमों के द्वारा करायी गयी । जिसकी रिपोर्ट सीडीओ ने सभी कर्मचारियों से लिया , इसके बाद गांव के लोगो से भी बयान लिया गया । वही सीडीओ परीक्षित खटाना ने   बीडीओ पवई अखिलेश कुमार गुप्ता ने शेष रिपोर्ट को प्रस्तुत करने का आदेश दिया । 

गांव के दिलीप कुमार मौर्य ने गांव में कराए गए शासकीय कार्यो में धांधली किये जाने का लिखित आरोप  प्रधान और पवई  ब्लाक के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगाया है ।  गांव में कराए गए कुल  8 बिन्दुओ की जांच के लिए  शिकायत किया गया था । शिकायत कर्ता दिलीप कुमार मौर्य का कहना है कि गांव में अमृत सरोवर ,मनरेगा से कराए गए मिट्टी के कार्य ,मनरेगा कार्ड में धांधली ,हैण्डपम्प का रिबोर ,स्ट्रीट लाइट,पंचायत भवन पर ताला लटकने  सहित कुल 8बिन्दुओ की जांच के लिए  मंडलायुक्त और जिलाधिकारी आजमगढ़ से किया था । कागज में गांव में लगे 40 स्ट्रीट लाइट और 24 इंडिया मार्का टू हैंडपंप में हुई धांधली की जांच की गई है । जिसमे अनियमितता पायी गयी है । अधिकारियों के द्वारा सभी बिन्दुओ की जांच नही की गई है । खंड विकास अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए सीडीओ साहब ने कहा है । अब देखना है कि गांव में कराए गए विकास कार्यो  में हुई धांधली की सही जांच कैसे अधिकारियों के द्वारा किया जाता है । 
खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार गुप्ता का कहना है कि गांव वालों का बयान दर्ज कर लिया गया है । रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा ।इस अवसर पर एडीओ पंचायत जय प्रकाश सिंह,एडीओ कोऑपरेटिव राजेन्द्र बर्मा,चन्द्रशेखर ,अभिमन्यु यादव, सुशीला यादव आदि लोग रहे ।