सोमवार, 5 मई 2025

आजमगढ़: जातीय जनगणना के समर्थन में सुभासपा ने पीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा ।।Azamgarh: In support of caste census, Subhaspa handed over a memorandum addressed to the PM to the SDM.||

शेयर करें:
आजमगढ़: जातीय जनगणना के समर्थन में  सुभासपा ने पीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
 दो टूक  : आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील परिसर में सोमवार को  जातीय जनगणना के समर्थन में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के लोगों ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सन्त रंजन को सौपा है । वक्ताओ ने कहा कि यह ज्ञापन जातीय जनगणना को कराए जाने के  समर्थन में प्रधानमंत्री को धन्यवाद के रूप में भेजा जा रहा है । 
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता राम अवतार गुप्ता के नेतृत्व में जातीय जनगणना को कराये जाने के समर्थन में प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी फूलपुर सन्त रंजन को सुभासपा कार्य कर्ताओ के साथ दिया । 
  सुभासपा नेता राम अवतार गुप्ता ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर के आह्वाहन पर प्रधानमंत्री के द्वारा जातीय जनगणना कराये जाने के समर्थन में प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया गया है । क्योंकि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के द्वारा जातीय जनगणना कराये जाने की मांग काफी दिनों से की जा रही थी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जातीय जनगणना की मांग को स्वीकार करते हुए जातीय जनगणना कराये जाने का फ़ैसला लोगों के विकास को देखते हुए लिया है ,जिसके लिए यह धन्यवाद ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा जा रहा है । इस अवसर पर राम अवतार गुप्ता, कृष्ण कुमार राजभर,रविकिशन, अर्जुन राजभर,शिव प्रसाद, आकाश राजभर,निकेलाल अग्रहरि, राम जियावन यादव,लौटू शाह,दिनेश कुमार राजभर,भुवाल बिन्द, देवानन्द,लालचन्द, भीमसेन राजभर,कमलेश शिव मूरत राजभर, राजा राम आदि लोग रहे ।