लखनऊ:
पत्नी की हत्या कर शव किसान पथ के किनारे फेककर पति हुआ फरार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र पूरनपुर गांव के पास
किसान पथ के किनारे झाड़ियों में महिला का शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई। दो थानो की पुलिस समेत आलाधिकारी मौके पर पहुचे घटना की छानबीन शुरु कर दी। फोरेंसिक टीम ने भी पहुचकर साक्ष्य एकत्रित किए। जिसकी पहचान सविता देवी पत्नी संजय निवासी दड़ईन सरथुआ लखनऊ के रूप में हुईहै। परिजनों का आरोप है कि संजय ने सविता की हत्या कर शव फेक कर फरार हो गया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र पूरनपुर गांव के पास किसान पथ के किनारे एक महिला का शव मिलने से पुलिस महकमे मे हड़कंप मच गया। मौके पर पहुची ने शव को कब्जे मे लेकर जुटी भीड़ से शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई की।
पुलिस के मुताबिक थाना पीजीआई क्षेत्र सरथुआ गॉव निवासी सजय अपनी पत्नी सविता देवी और दो बच्चों के साथ गॉव मे रहता है और शटरिंग का काम करता है। सविता का शव घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर किसान पथ के किनारे झाड़ियों पड़ा हुआ मिला। उसके सिर और गले में गहरे चोट के निशान थे। सूचना पर पहुची पुलिस ने पहचान के बाद मृतका के मायके वालो को सूचना दी।
घटना स्थल पर मृतका के मायके वाले पहुंचे और उन्होंने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। कहा- पहले आरोपी पति को गिरफ्तार किया जाए तब शव उठने देंगे। पुलिस अधिकारियों ने समझा बूझाकर मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
मृतका के पिता रामन निवासी रामपुरा नगराम लखनऊ ने बताया की सविता की 2015 में संजय से शादी हुई थी सबकुछ ठीक चल रहा था दो बच्चे भी है इधर कुछ महीने से संजय का किसी महिला के साथ चक्कर चलने की जानकारी होने पर सविता ने विरोध किया तो संजय ने मारपीट कर मुहबंद रखने धमकी दी आज तो इलाज कराने के बहाने घर से बाहर लेजाकर सविता की हत्या कर शव फेक कर फरार हो गया।
एडीसीपी अमित कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की पुलिस टीम हर पहलुओं पर छानबीन कर रही है।मृतका के पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर
पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।
◆मृतका के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग।
◆ADCP अमित कुमावत की बाईट--