सोमवार, 5 मई 2025

लखनऊ :PGI क्षेत्र मे बेकाबू टैंपो पलटा युवक घायल इलाज के दौरान हुई मौत।||Lucknow: An uncontrolled tempo overturned in the PGI area; a young man was injured and died during treatment.||

शेयर करें:
लखनऊ :
PGI क्षेत्र मे बेकाबू टैंपो पलटा युवक घायल इलाज के दौरान हुई मौत।
पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर शुरु की जांच।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र शीतल खेड़ा के पास सोमवार सुबह एक टेंपो बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में टेंपो में सवार एक युवक की मौत हो गई।हादसे की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।वही आटो चालक को हिरासत मे लेकर अग्रिम कार्रवाई मे जुट गई।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार थाना कैण्ट इलाके के रहने वाले विनोद कुमार टैंपो चालक सोमवार सुबह करीब 6 बजे टैम्पो (यूपी 32 बी एन 13412 ) चारबाग से सवारी लेकर पीजीआई आ रहा था। रायबरेली रोड पर शीतल खेड़ा के सामने तेज रफ्तार टैंपो बेकाबू होकर अचानक पलट गया। जिससे चालक के बगल में बैठी सवारी टैंपो के नीचे दब गई। मौके पर जुटे राहगीरों ने तत्काल टैंपो को सीधा कर उसे इलाज के लिए एपेक्स ट्रामा पहुचाया जहाँ डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। 
सूचना पर पहुंची पीजीआई कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली जेब में मिले मोबाइल फोन से मृतक की पहचान गोण्डा निवासी कन्हैया पुत्र बिन्दवासिनी के रूप में हुई जो मजदूरी करने का काम करता था पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को  देने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि टेंपो चालक कैंट निवासी विनोद कुमार (42) को वाहन समेत हिरासत में लिया गया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई,पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।