रविवार, 4 मई 2025

लखनऊ :पीजीआई क्षेत्र में रेलवे पटरी किनारे मिला रसोईया का शव।।||Lucknow:The body of a cook was found near the railway track in the PGI area.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पीजीआई क्षेत्र में रेलवे पटरी किनारे मिला रसोईया का शव।।
◆एक दिन पहले रेलवे पुल पर मिलघ थी बाईक।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना मे शनिवार सुबह रेलवे पटरी के किनारे एक युवक शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर छानबीन करते हुए शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच पड़ताल मे मृतक युवक सेक्टर 6 मे रहकर रसोईया का काम करता था।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार बाराबंकी के प्रेम कुमार ने बताया कि बेटा अंकुश (21) पीजीआई इलाके में वृंदावन सेक्टर-6 में रहता था। वह सेक्टर-11 स्थित एक घर में रसोइया का काम करता था। गुरुवार शाम को वह सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में दावत में शामिल होने गया था। शनिवार सुबह फोन पर सूचना मिली की अंकुश का शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा है। प्रेम ने बताया कि बड़ा बेटा अनिल पांच माह पूर्व लापता हो गया था। उसका भी कुछ पता नही चला।
इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र सिंह के अनुसार शुक्रवार सुबह रेलवे लाइन पर पुल के ऊपर एक बाइक मिली थी। बाइक के नंबर से मालिक का पता लगाया गया तो अलीगंज निवासी की होने की बात सामने आई। शनिवार सुबह पुल के नीचे झाड़ियों में पास नित्यक्रिया करने गए ग्रामीणों ने शव पड़ा देख आरपीएफ को सूचना दी। आरपीएफ कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की जेब से पहचान पत्र, पर्स और मोबाइल मिला है। एक दिन पहले शुक्रवार सुबह रेलवे लाइन पर पुल के ऊपर एक बाइक मिली थी। बाइक के नंबर से मालिक का पता लगाया गया तो अलीगंज निवासी की होने की बात सामने आई। पुलिस मामले की छानबीन पूछताछ कर रही है।