रविवार, 4 मई 2025

लखनऊ : एपेक्स ट्रामा सेण्टर मे सेमीनार का हुआ आयोजित।||Lucknow : Seminar organized at Apex Trauma Center.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
एपेक्स ट्रामा सेण्टर मे सेमीनार का हुआ आयोजित।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर मे शनिवार को आयोजित सेमिनार में स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते विशेषज्ञो ने 
 हाथों की अच्छे से सफाई करने से अस्पतालों में भर्ती मरीजों में एक तिहाई संक्रमण को रोका जा सकता है। इसके लिए चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी के साथ तीमारदार को भी साफ-सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है। संक्रमण से बचाव से मरीज को एंटीबायोटिक दवाएं कम खानी पड़ेंगी। अस्पताल में कम रुकने के साथ बीमारी भी तेजी से ठीक होगी और इलाज में खर्च भी कम होगा। 
विस्तार
एसजीपीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर में
शनिवार को आयोजित सेमिनार में ट्रामा के चिकित्सा अधीक्षक और अस्पताल प्रशासन विभाग के प्रमुख डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने स्वास्थ्य कर्मियों को सम्बोधित किया।
साफ-सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है। संक्रमण बचाव से मरीज को जल्द स्वास्थ्य लाभ हो सकता है।
इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया। ट्रामा सेंटर के प्रभारी एवं न्यूरो सर्जन डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ऑपरेशन की शुरुआत यानी स्क्रबिंग से लेकर टांका लगाने और देखभाल तक हाथों की सफाई आवश्यक है। पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन ने कहा स्वास्थ्यकर्मी एक मरीज को देखने के बाद हाथ साथ करने के बाद ही दूसरे मरीज को छुएं। दस्ताने (ग्लव्स) भी बदलने चाहिए। इसका सख्ती से पालन कर संक्रमण के विस्तार को रोका जा सकता है।
संस्थान के सीएमएस डॉ. देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि अस्पतालों में 10 से 7 तरह के संक्रमण केवल हाथ धोने से रोके जा सकते हैं। माइक्रोबायोलॉजी विभाग की डॉ. रिचा मिश्रा ने बताया कि अस्पतालों में ऑपरेशन के दौरान होने वाले संक्रमण अब भी बड़ी चुनौती है। डॉ. श्रेयश राय, डॉ. संग्राम सिंह पटेल ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी के हाथ में यदि खून लगा है तो वह हाथों को साबुन से धुलें या फिर सेनिटाइजर का उपयोग करें। हाथों के सूखने के बाद ही दूसरे मरीज को छुएं। हाथ गीले होने पर जीवाणु मरते नहीं हैं। यह दूसरे मरीज में प्रवेश कर जाने से संक्रमण हो सकता है। इस मौके पर डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों समेत 100 लोग मौजूद रहे।