रविवार, 4 मई 2025

मऊ :प्रेमिका पर तेजाब फेक घायल करने वाला प्रेमी साथियों के साथ हुआ गिरफ्तार।||Mau:The lover who injured his girlfriend by throwing acid on her was arrested along with his friends.||

शेयर करें:
मऊ :
प्रेमिका पर तेजाब फेक घायल करने वाला प्रेमी साथियों के साथ हुआ गिरफ्तार।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोतवाली घोसी इलाके मे युवती पर तेजाब फेक कर घायल करने वाले प्रेमी को पुलिस ने साथियों के साथ धर दवोचा। युवती से शादी न होने पर बौखलाए प्रेमी ने षड्यंत्र के तहत साथियों के साथ मिलकर तेजाब फेक कर घायल कर दिया था। जल्द ही युवती की शादी होने वाली थी।
विस्तार :
पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी घोसी  दिनेश दत्त मिश्रा के कुशल नेतृत्व में अपराध, अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  आज  03 मई को थाना घोसी  पुलिस व एसओजी,स्वाट, सर्विलांस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिए मुखबिर की सूचना पर असना नहर के पास से मु0अ0सं0 208/ 2025 धारा 124(1),61(2),351(2), 352 बीएनएस में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त राम जनम सिंह पटेल पुत्र स्व0 सदाफल पटेल निवासी कनकूडीह थाना घोसी जनपद मऊ को गिरफ्तार किया गया तथा नदवासराय अन्डरब्रिज के पास से अभियुक्तगण मनोज यादव पुत्र चन्द्रमा यादव निवासी लैरो दुनवार थाना कोपागंज जनपद मऊ व प्रदीप यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी चिरइया थाना कोपागंज जनपद मऊ को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि मेरा सीमा मौर्या पुत्री स्व0 अभिमन्यु मौर्या निवासी कटिहारी बुजुर्ग थाना घोसी से लगभग 05 वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी शादी लगभग 01 माह बाद ग्राम भटमीला निवासी शेखर मौर्या के साथ 27 मई को शादी होना था और राम जनम द्वारा वहाँ शादी करने से रोका जा रहा था न मानने पर राम जनम अपने उपरोक्त साथियों के साथ मिलकर सीमा के ऊपर तेजाब डलवा दिया । जिसके संबंध में उपरोक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. राम जनम सिंह पटेल पुत्र स्व0 सदाफल पटेल निवासी कनकूडीह थाना घोसी जनपद मऊ
2. मनोज यादव पुत्र चन्द्रमा यादव निवासी लैरो दुनवार थाना कोपागंज जनपद मऊ
3. प्रदीप यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी चिरइया थाना कोपागंज जनपद मऊ 
बरामदगी-
1. घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल नं0 यूपी 54 यू 0109