रविवार, 4 मई 2025

आजमगढ़ : मुकदमा दर्ज होने के बावजूद जमीन हड़पने के आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर ,इमामगढ़ और कन्दरी का मामला

शेयर करें:


   ।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
   दो टूक,आजमगढ़ । जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के कन्दरी गांव निवासी एक व्यक्ति को निसंतान दिखाकर इमामगढ़ में 3 बीघा और कन्दरी गांव में 20 बीघा जमीन हड़पने का मामला प्रकाश में आया है । 5 अप्रैल को  मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है । 
इस संबंध में  पीड़ित की तहरीर पर उपजिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में 5 अप्रैल को मुकदमा  8 लोगो के खिलाफ दर्ज हुआ था । लगभग एक महीने  होने जा रहे हैं ,इसके बावजूद भी पुलिस  अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। आरोपी खुलेआम घूम रहे और तरह तरह की पीड़ित को धमकी दे रहे है ।


अहरौला थाना क्षेत्र के कन्दरी गांव निवासी जुबेर अहमद मुंबई में रह कर पढ़ाई लिखाई कर रहा है। आरोप है कि उसके पिता शहजाद खान की मृत्यु सन 2010 में मुंबई में हृदयगति रुकने  के कारण हो गई तब वह छोटा था, उसकी मां शमीम उसे लेकर मुंबई में ही रहने लगी। जब वह मुंबई से घर आया तो पता लगा कि गांव की 20 बीघा और इमामगढ़ की 3 बीघा जमीन उसके चचेरे भाई नैयर हुसैन,सफदर,हुसैन,अम्बर हुसैन पुत्रगण निसार हुसैन, गुलाम हुसैन पुत्र सज्जाद व सैफुलनिशा पत्नी निसार हुसैन,कुलसुम पत्नी नैयर हुसैन ने क्षेत्र के मोलनापुर निवासी भूमाफिया मुशीर अहमद पुत्र मुस्ताक को मिला कर फर्जी कागजात तैयार कर उसके पिता को निसंतान दिखा कर  सारी जमीन अपने नाम करा लिया। यह जानने के बाद जुबेर के होश उड़ गए और जब वह उक्त लोगों से इस बाबत पूछने गया तो वे उसे जान से मारने की धमकी देने लगे।

 उसके बाद जुबेर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर कार्यवाही की मांग किया। मुख्यमंत्री ने प्रकरण की जांच के लिए जिलाधिकारी आजमगढ़ को आदेशित किया।आदेश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी फूलपुर ने जब जांच किया तो आरोपों की पुष्टि हुई और उन्होंने उक्त लोगों को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर संतान होते हुए भी निसंतान घोषित कर जमीन हड़पने का दोषी पाया । उपजिलाधिकारी ने अहरौला पुलिस को आदेशित किया कि इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर कार्यवाही करना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यह अपराध भूमाफिया की श्रेणी में आता है । 

उसके बाद थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह ने 5 अप्रैल को दो महिला सहित 8 पर 419 ,420 सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर लिया।

जुबेर का कहना है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पुलिस आरोपियों के दबाव में काम कर रही और मौन है ।और ये खुले आम घूम घूम कर धमकी दे रहे।

  इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का कहना है प्रकरण गंभीर है। विधि सम्मत कार्यवाही होगी आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।  

  वही फूलपुर तहसीलदार कमल कुमार सिंह का कहना है कि इमामगढ़ और कन्दरी के मामले में  अहरौला थाना ने मुकदमा दर्ज करा दिया गया है ,अब कार्यवाही की जिम्मेदारी अहरौला पुलिस की है । तहसील से अब यह मामला बोर्ड ऑफ रेवन्यू को चला गया है ।