रविवार, 4 मई 2025

आजमगढ़ : पहली बार घर पहुँचने पर आईएएस राहुल गौतम का क्षेत्र के लोगों ने किया स्वागत

शेयर करें:
   

      ।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
  दो टूक, आजमगढ़ : । जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के बसही अशरफपुर गांव के पूरा शिवरामपुर गांव निवासी के आइएएस बनकर पहली बार  राहुल भारती के घर आने पर क्षेत्र के लोगों स्वागत किया । इस दौरान आइएएस राहुल भारती के घर पर बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी । 
 पीसीएस अधिकारी के बस आईएएस अधिकारी बनकर राहुल भारती अपने  घर बसही अशरफपुर गांव के पूरा शिवरामपुर पहुँचे ,तो बधाई देने के लिए क्षेत्र के लोगों की  भीड़ उमड़ पड़ी । लोगो ने आइएएस राहुल भारती का माला और फूल से जमकर स्वागत किया । 

राहुल भारती पुत्र डॉ नंदलाल विगत 2022 में पीसीएस की परीक्षा पास कर चुके हैं। अब उन्होंने 2024 की आईएएस की 901 रैंक से  परीक्षा भी पास कर परिवार के साथ ही क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वर्तमान में राहुल खादी ग्रामोद्योग विभाग के हेड क्वार्टर लखनऊ में कार्यरत हैं। राहुल भारती तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। राहुल की प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर सरायमीर, हाईस्कूल  की पढ़ाई राधा कृष्ण इंटर कालेज अंबारी और इंटर की शिक्षा सरस्वती इंटर कालेज प्रयागराज से हुई है।   लखनऊ से बीटेक करने के बाद प्रयागराज से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने  लगे। उन्होंने ने  2022 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा में सफलता प्राप्त की। वर्तमान में खादी ग्रामोद्योग विभाग के हेड क्वार्टर लखनऊ में कार्यरत हैं। अब उन्होंने आईएएस 2024 की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल होकर अपने जिले का नाम रोशन किया है। उनकी माता इमरती देवी आंगनवाड़ी कार्यकत्री हैं।  राहुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता, भाइयों और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने ने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए परिवार का सहयोग और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ईमानदारी पूर्वक कठिन परिश्रम जरूरी है । 
इस अवसर पर डॉ नन्द लाल ,दीन दयाल,पवन कुमार, सन्दीप कुमार, राकेश ,डॉ सुरेश यादव ,बृजेश यादव,दिनेश यादव ,चितवन पाल, लालमन राव,विवेक राज , हरिगेन राम, मन्दे लाल यादव,सूरज ,फूलचंद ,प्रधान दिनेश ,शैलेश यादव आदि लोग रहे ।