रविवार, 4 मई 2025

गोण्डा- लाठी डंडों से की गई पिटाई मे 4 लोग घायल, इटियाथोक थाने मे चार लोगो पर केस दर्ज

शेयर करें:
गोण्डा- जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर असिधा गांव में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शनिवार को खेत में गेहूं इकट्ठा कर रहे किसान शिवनारायण और उनके परिवार पर गाँव के कुछ दबंगों ने हमला कर दिया। घटना में चार लोग घायल हुए। आनन फानन मे सभी घायलों को इलाज हेतु इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सक ने मीना देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मामले की जानकारी होने पर शनिवार को सीओ सदर शिल्पा वर्मा ने टीम सहित गाँव मे पहुंचकर स्थित का जायजा लिया।
पीड़ित शिवनारायण ने बताया कि दोपहर मे वह अपने खेत में गेहूं की मड़ाई के लिए फसल इकट्ठा कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी लाठी- डंडों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने गेहूं साफ करने से मना किया और दावा किया कि वह गेहूं उनका है। इसके बाद आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनपर हमला कर दिया और मारपीट कर लोगो को घायल कर दिया। पीड़ित शिवनारायण ने बताया कि जमीन बंटवारे को लेकर आरोपियों से उनका पुराना विवाद चल रहा है।
थाना के प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय के अनुसार कृष्ण मोहन मिश्रा, नानमून मिश्रा, आकाश मिश्रा और सूरज के खिलाफ एससी- एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।