लखनऊ :
आलमबाग क्षेत्र में दो युवकों का शव मिलने से इलाके मे सनसनी।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आलमबाग बाग क्षेत्र में बुधवार सुबह मानसिक रूप से विक्षिप्त समेत एक अन्य युवक का शव पुलिस को मिला हैं।मृतकों की पहचान हो जाने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह आरडीएसओ पुल के नीचे मानक नगर स्टेशन प्रबंधक द्वारा एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली जिसपर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान रघुवीर (35)पुत्र चंद्रपाल निवासी अवनपुर हसनगंज उन्नाव के रूप में हुआ था जो वर्तमान में अपने बड़े भाई भईयालाल के साथ सदरौना कांशीराम कॉलोनी पारा में रहता था बड़े भाई के अनुसार उसका भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त था और मंगलवार सुबह से लापता था जिसकी वह तलाश कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ राहगीरों की सूचना पर आलमबाग पुलिस ने पुरानी जेल रोड आनंद नगर एलपीएस स्कूल के पास से कांशीराम कॉलोनी सदरौना निवासी राहुल उर्फ मोनू (36)पुत्र पुत्तीलाल का शव मृत अवस्था में मिला है मृतक नशे का आदि था और टीवी रोग से ग्रसित था । आलमबाग पुलिस ने दोनों शवों की पहचान हो जाने पर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।