बुधवार, 14 मई 2025

लखनऊ : मायके मे महिला की पीटाई,FIR दर्ज।||Lucknow: Woman beaten up at her maternal home, FIR registered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
मायके मे महिला की पीटाई,FIR दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
आशियाना क्षेत्र में शादी समारोह में पति संग सम्मिलित होने मायके पहुंची महिला को जमीनी विवाद को लेकर रिश्तेदारों ने जमकर पिटाई कर दी जिससे विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं रिश्तेदारों ने विवाहिता के पति की बाइक में तोड़फोड़ कर दिया।विवाहिता की शिकायत पर आशियाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है। 
विस्तार:
जानकारी के अनुसार थाना दुबग्गा क्षेत्र
वेगरिया गांव निवासिनी वर्षा लोधी पत्नी ओम प्रकाश का आशियाना क्षेत्र के औरंगाबाद जागीर में मायका है। 
पीडिता के अनुसार वह चार दिन पुर्व अपने मायके में शादी समारोह में सम्मिलित होने पति संग बाइक से आई थी। वैवाहिक कार्यक्रम शीतला मंदिर में आयोजित था बीते 11 मई की रात्रि पड़ोस में ही रहने वाले रिस्तेदार ममता व उनके पुत्र अभिषेक, तरुण, शोभित एवं बेटी मन्नू पुराने जमीन विवाद को लेकर हाथापाई करने लगे एवं गाली गलौज करने लगे जब मेरे अकुल एवं गोलू बीच-बचाब कराने आये तो उनसे मारपीट करने लगे तभी विपक्षियों द्वारा ईटा गुम्मा चलाया जाने लगा जिससे  कई जगह चोटें आयी। किसी तरह सभी वहां से जना बचाकर भागे और घर के अन्दर घुस अपने को बचाया । इस दौरान आक्रोशित रिश्तेदारों ने विवाहिता के पति की बाइक को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया ।जिसकी नामजद शिकायत विवाहिता ने आशियाना थाने पर की है। आशियाना पुलिस ने घटना की जांचोपरांत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हैं।