लखनऊ :
पति ने दिया तीन तलाक पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर।।
दो टूक : लखनऊ के थाना बंथरा में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक की रिपोर्ट दर्ज करायी है। महिला आरोप शादी के बाद से दहेज के लिए उत्पीडन करना और आखिर मे तीन तलाक दे दिया।
विस्तार :
महिला के मुताबिक उसकी शादी 11 जून 2022 को उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के बेनीगंज निवासी मोहम्मद मुबस्सिर उर्फ अरमान से हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही उसके ससुर रमजान, सास रुकसार, ननद जोया और देवर अनस व आवेश दहेज की मांग करने लगे। उन्होंने अपाचे मोटरसाइकिल और प्लॉट खरीदने के लिए 5 लाख रुपए की मांग की। विरोध करने पर पीड़ित को प्रताड़ित किया और जान से मारने की धमकी दी। महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि पति शराब के नशे में उसके साथ दुर्व्यवहार करता था। आरोप है कि 14 नवंबर 2024 को एक शादी समारोह में बंथरा में उसके पति ने अपने दोस्त शाहिद के साथ मिलकर उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। विरोध करने पर पति ने सबके सामने तीन तलाक दे दिया और मारपीट की।