बुधवार, 7 मई 2025

लखनऊ : महापुरुषों की जयंती पर महापुरुषों को कांग्रेस ने किया गया याद।||Lucknow : Congress remembered great men on their birth anniversaries.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
महापुरुषों की जयंती पर महापुरुषों को कांग्रेस ने किया गया याद।।
दो टूक : महान कवि, दार्शनिक और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर तथा कांग्रेस सेवादल के संस्थापक, पूर्व राज्यसभा सदस्य स्व0 नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय ने उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस मौके पर उक्त महान विभूतियों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर जी बंगाली साहित्य और राजनीति के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं। उनकी कविताएँ, लघु कथाएँ, गीत (रवींद्र संगीत के रूप में संदर्भित), नाटक और उपन्यास आज भी कला के विभिन्न क्षेत्रों में पूजनीय और विश्लेषित हैं।
अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि स्व0 हार्डिकर जी एक महान स्वतंत्रता सेनानी एवं राजनेता के रूप में देश को अपनी सेवाएं प्रदान की तथा कांग्रेस सेवादल की स्थापना की। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता श्रीमती दुर्गा देवी, एस0एफ0ए0 चर्चिल, शीला मिश्रा, डॉ0 रिचा शर्मा, मनोज तिवारी, आलोक सिंह रैकवार, आदि ने भी रवींद्रनाथ टैगोर जी एवं स्व0 हार्डिकर जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।