शुक्रवार, 9 मई 2025

लखनऊ : प्यार के जाल मे फंसा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाला युवक गिरफ्तार।||Lucknow : A youth trapped in the web of love and pressuring for religious conversion has been arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ
प्यार के जाल मे फंसा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाला युवक गिरफ्तार।
दो टूक : लखनऊ के थाना जानकीपुरम पुलिस टीम ने धर्म छिपाकर धोखाधडीपूर्वक महिला से शादी करने के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोपी युवकों गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार : 
पुलिस के अनुसार थाना जानकीपुरम में एक महिला ने बीते 5 माई को तहरीर देते हुए बताया कि जावेद खाँ उर्फ अजय यादव द्वारा धोखाधड़ी करते हुए धर्म छुपाकर शादी शुदा होने के बावजूद दूसरी शादी कर शारीरिक सम्बन्ध बनाया और गर्भवती होने पर गर्भपात करा देते थे। इनकी असलियत की जानकारी हुई तो पूछताछ करनी शुरु की जबाब देने  के बजाय मारपीट गाली गलौज करने लगे और बोला कही शिकायत करोगे तो जान से मारने की धमकी देने लगे।
पीडिता की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 076/2025 धारा 115(2)/351(2)/352/64(1)/82(1)/89/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) BNS व 3/5 (1) उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन अधिनियम बनाम 1. जावेद खाँ पुत्र इसराइल खाँ 2. परवीन पत्नी जावेद खाँ 3. इरफान 4. शानू व जावेद खाँ के दोस्त पंजीकृत कर छानबीन और जांचपड़ताल के दौरान  मुखविर खास की सूचना व सर्विलांस की मदद से आरोपी जावेद खान पुत्र इसराइल खान निवासी 141 नाजीरपुरा थाना देहात कोतवाली जनपद बहराईच को कमता चौराहा थाना क्षेत्र चिनहट से पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर अन्तर्गत धारा-115(2)/351(2)/352/64(1)/82(1)/89/319(2)/318(4)/338/336(3)340(2) BNS व 3/5 (1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 में जेल भेज दिया गया।