बुधवार, 14 मई 2025

लखनऊ : हूटर बजाने से रोका तो दबंगों ने दरोगा से हाथापाई कर वर्दी उतरवाने की दी धमकी।||Lucknow: When stopped from blowing the hooter, the bullies scuffled with the inspector and threatened to remove his uniform.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
हूटर बजाने से रोका तो दबंगों ने दरोगा से हाथापाई कर वर्दी उतरवाने की दी धमकी।
।।दिनेश सिंह।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनीनगर क्षेत्र में मंगलवार को सफारी गाड़ी में हृटर बजाने से रोकना एक दरोगा को महंगा पड़ गया। भड़के सफारी चालक व उसका साथी ने दरोगा से हाथा पाई कर वर्दी उतरवाने धमकी देते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे  ने दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 
विस्तार
जानकारी के अनुसार थाना सरोजनीनगर के उपनिरीक्षक अंकित बालियान के मुताबिक सोमवार दोपहर वह अपनी बीट अमौसी गांव स्थित पुलिस बूथ पर मौजूद थे। तभी बूथ के पास एक सफारी चालक अपनी गाड़ी में हूटर बजाने लगा,बार-बार हूटर बजाकर ध्वनि प्रदूषण करते देख उपनिरीक्षक अंकित बालियान उसके पास पहुंचे और हूटर बजाने से रोका और साथ ही उससे पूछताछ करने लगे। इस पर सफारी चालक और गाड़ी में सवार उसका साथी दरोगा पर भड़क गए। सफारी चालक ने दरोगा से गाली गलौज शुरू कर दी और हाथापाई पर उतर आया। इस हाथापाई से उप निरीक्षक की वर्दी में लगा पुलिस का बैज भी टूट गया। इस पर दरोगा ने सफारी चालक को पकड़ लिया तो वह दरोगा को वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगा। वहीं दरोगा और सफारी सवार युवकों के बीच हाथापाई होते देख आस-पास लोगों की भारी भीड़ जुट गई। 
पुलिस के मुताबिक सफारी चालक ने अपना नाम शोभित कश्यप गंगा नगर सरोजनीनगर और उसका साथी अमौसी में रहने वाला शिवम रावत बताया। शोभित कश्यप कभी खुद को वकील, तो कभी पत्रकार, कभी किसान नेता बताते अदैब में ले रहा था। वह कचेहरी में देख लेने के साथ ही लगातार वर्दी उतरवाने की धमकी दे रहा था। चूंकि दरोगा वहां पर अकेले थे तो वह उसे पकड़े रखने के अलावा कुछ नहीं कर सके। घटना की सूचना थाने पर दी। सूचना के बाद पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राजदेव राम प्रजापति मौके पर पहुचे और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उनकी जिस गाड़ी में हुटर लगा था उसे भी सीज कर दिया है।