बुधवार, 14 मई 2025

लखनऊ : प्लाट बेचने वाले बिल्डर बन्धुओं पर FIR दर्ज,रजिस्ट्रीके बाद नही दिया कब्जा।||Lucknow : FIR filed against builder brothers who sold plot, did not give possession after registration.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
प्लाट बेचने वाले बिल्डर बन्धुओं पर FIR दर्ज,रजिस्ट्रीके बाद नही दिया कब्जा।
दो टूक : लखनऊ के मोहनलालगंज कस्बे में प्लाटिंग करने वाले बिल्डर बन्धुओं ने दर्जनो ग्राहको को कागजो में प्लाट बेचकर करोड़ो रुपये डकार लिये लेकिन सालो बीत जाने के बाद भी आज तक प्लाटो पर ग्राहको को कब्जा नही दिया। तीन ग्राहको की तहरीर पर पुलिस बिल्डर बन्धुओं के विरूद्व धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है। 
विस्तार:
जानकारी के अनुसार मूल रुप से जनपद वाराणसी निवासी प्रदीप कुमार मौर्य ने बताया कि एच के इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विनोद कुमार उपाध्याय निवासी सेक्टर 3, वृदावंन योजना थाना पीजीआई के अधिकृत हस्ताक्षरी व उनके भाई प्रमोद कुमार उपाध्याय से मोहनलालगंज के कानहा उपवन प्लाटिंग साइड पर 1800 वर्गफिट प्लाट 13 लाख 50 हजार रूपये मे 2018 में देकर रजिस्ट्री करायी थी लेकिन अब तक कब्जा नही मिला। 
वहीं पीडित अमित कुमार मौर्य ने बताया उक्त दोनो बिल्डर भाईयो से 1800वर्गफिट प्लाट 13 लाख 51 हजार रूपये में 2017 में रजिस्ट्री करायी थी। लेकिन अब तक कब्जा नही मिला। 
◆तीसरे पीडित राजेश कुमार मौर्य ने भी 2017 में उक्त दोनो बिल्डर भाईयो से लाखों रुपए देकर रजिस्ट्री करायी थी लेकिन अब तक कब्जा नही मिला।
तीने पीडितों ने बिल्डर भाईयों के खिलाफ कोतवाली मोहनलालगंज मे तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज कराया। पुलिस ने धोखाधड़ी,जालसाजी समेत पैसे हड़पने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।