गोण्डा- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2025 13 मई को जारी किया है। गोण्डा जिले के इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत परसिया बहोरीपुर के पूर्व प्रधान नरेंद्र दूबे उर्फ़ बबलू की होनहार बेटी मुस्कान दूबे ने 96.6% अंको के साथ इंटरमीडियट मे टाप किया है। मुस्कान की पढ़ाई सेंट माइकल कान्वेंट स्कूल आईटीआई मनकापुर से हो रही है। मुस्कान ने बताया की वह कलेक्टर बनने का इरादा रखती है और उसे पूरा यकीन है की उसको आगे चलकर सफलता जरूर ही मिलेगी। बिटिया के पिता नरेंद्र दूबे (किसान) और उसकी गृहणी मां बिंदू दूबे ने बेटी के इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है। इसके साथ ही गोण्डा मुख्यालय पर विजली विभाग मे तैनात मुस्कान के बड़े पिता अशोक कुमार दूबे व बिटिया के चाचा सत्येंद्र दूबे (अधिवक्ता) ने भी उसको बधाई व शुभकामनाये दी है। परिजनों ने कहा की बिटिया के आगे की पढ़ाई लिखाई मे कोई कमी नहीं की जायेगी और उसका हर प्रकार से पूरा सहयोग किया जाएगा। गौरतलब है की मुस्कान ने हाईस्कूल की परीक्षा फातिमा कॉलेज मनकापुर से पास किया है जबकि कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई स्थानीय आरयूडी कान्वेंट स्कूल हर्रैया झूमन से हुई है। कक्षा 6 से पूर्व की पढ़ाई इटियाथोक कस्बे मे स्थित शंकर दर्शन पब्लिक स्कूल से हुई है।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।