।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक,आजमगढ़ । सीबीएससी बोर्ड के परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित हुआ है । फूलपुर तहसील के अम्बारी के क्रांति उपाध्याय ने इंटर में 96•6℅ और हाईस्कूल की परीक्षा में मैत्रेयी ने 97•6℅ अंक पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।वही इसी तहसील के बिलारमऊ निवासी वरुण पाण्डेय ने इंटर की परीक्षा में 98•6℅अंक पाकर नाम रोशन किया ।
फूलपुर तहसील के अम्बारी के क्रांति उपाध्याय पुत्र मारुति उपाध्याय शिव ब्रत स्कूल कलाम के छात्र है इन्होंने इंटर में 96•6℅ पाकर विद्यालय और मां बाप का नाम रोशन किया है ।
अम्बारी की मैत्रेयी सिंह पुत्री भारद्वाज सिंह यादव सेंट जीवियर्स स्कूल फूलपुर की छात्रा है । इन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा में 97•6℅ अंक पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है । वही इसी तहसील के बिलारमऊ निवासी वरुण पाण्डेय पुत्र केश भान पाण्डेय ने इंटर की परीक्षा में 98•6℅अंक पाकर नाम रोशन किया । ये दिल्ली में रहकर पठन पाठन कर रहे हैं । सीबीएससी बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन करने पर इनके परिजनों में खुशी व्याप्त है, और बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है ।