मंगलवार, 13 मई 2025

लखनऊ :ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल की आस्था से गूंजा वृन्दावन।||Lucknow:Vrindavan resonated with faith on the first Bada Mangal of Jyeshtha month.||

शेयर करें:
लखनऊ :
ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल की आस्था से गूंजा वृन्दावन।
◆सांसद ने विशाल भण्डारे मे  प्रसाद वितरण कर लिया आशीष।
दो टूक : राजधानी लखनऊ वृन्दावन योजना सेक्टर 5 मे ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल पर विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ, बंजरग बली की आस्था से वृन्दावन गूंज उठा। दोपहर से देर शाम तक हरिइच्छा से भण्डारा चलता रहा। आयोजित कार्यक्रम मे पधारे मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद को अंग वस्त्र से समर्थकों ने सम्मान किया।
विस्तार:
अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिएसन के संगठन सचिव संजय यादव ने ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल पर वृन्दावन योजना सेक्टर 5 ई में छठाँ विशाल भण्डारे का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ मोहनलालगंज के सांसद आर के चौधरी ने पहुचकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान समर्थकों ने अपने लोक प्रिय सांसद का अंगवस्त्र देकर सम्मान किया। दोपहर से प्रारम्भ होकर देर शाम तक भण्डारा चलता रहा । इस भीषण गर्मी मे हनुमान भक्त उत्साह के साथ सेवा भक्ति भाव से समर्पित होकर श्रमदान किया। 
आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिएसन के अध्यक्ष एस के द्विवेदी, संगठन के मीडिया प्रभारी मान्यता प्राप्त पत्रकार हिमांचल वर्मा, भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह,वरिष्ठ पत्रकार डी एस शास्त्री, एम एल त्रिपाठी,बचान यादव , शब्बीर अहमद ,समाज सेवक मो० शकील,पूर्व पर्षाद प्रत्याशी मनोजपाल,रामू यादव, संगठन के उपाध्यक्ष सरनाम सिंह वर्मा , महासचिव उमाशंकर बाजपेई , हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक मुशीर अहमद, संगठन की कोषाध्यक्ष अफसरी खाँन , राज्य महिला आयोग की काऊन्सर रिषी भट्ट , अमरेन्द्र बहादुर वर्मा , राम सुमिरन शुक्ला , सलीम खाँन सहित हजारो की संख्या में भक्त गणो ने प्रसाद ग्रहण किया।
लोकप्रिय सांसद आर के चौधरी का सम्मान करते समर्थक।