लखनऊ :
गोमती नगर क्षेत्र में नाले में मिला गार्ड का शव भाई ने की पहचान।।
दो टूक : लखनऊ के थाना गोमतीनगर इलाके विराम खंड के पास नाले में
गुरुवार दोपहर एक युवक का शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप गया और देखते लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को बाहर निकलवाकर जुटी भीड़ और पूछताछ के साथ लापता लोगों के विषय में जानकारी जुटाई। इसी बीच मौके पर पहुंचे एक युवक ने शव की शिनाख्त अपने बड़े भाई के रूप मे किया। शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार थाना गोमती नगर क्षेत्र विराम खंड-ग्वारी चौराहे के पास नाले में गुरुवार को एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर जुटी भीड़ से शिनाख्त की कोशिश की और जांच की गयी तो शव पर कोई जाहिरा चोट निशान नही है व शव करीब 02 से 03 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।*
मृतक की पहचान के क्रम में आस-पास मौजूद लोगों, स्थानीय लोगों व सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर मृतक की फोटो को प्रसारित कर शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे थे, तो श्री राहुल त्रिपाठी निवासी-2/346 विराजखण्ड, लखनऊ थाना गोमतीनगर द्वारा प्रथमदृष्टया *मृतक की शिनाख्त अपने सगे भाई अखिलेश त्रिपाठी पुत्र स्व0 चेतराम त्रिपाठी उम्र करीब 40 वर्ष* के रूप में की गयी। शिनााख्तकर्ता राहुल त्रिपाठी उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मृतक उनका सगा भाई है जो अविवाहित है और लखनऊ में ही हीरो होण्डा एंजेसीं में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करता था और नशा करने का आदी था। *परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।।