शनिवार, 3 मई 2025

आजमगढ़ :आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने फांसी लगाकर गवाई जान।Azamgarh:A farmer troubled by financial crisis committed suicide by hanging himself.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने फांसी लगाकर गवाई जान।
बीमा कम्पनी 15 लाख न मिलने पर  तनावग्रस्त थे किसान।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के थाना अहरौला क्षेत्र के गहजी कलवरिया गांव में रहने वाले युवा किसान पत्नी के बीमारी के चलते आर्थिकतंगी से अवसादग्रस्त होकर किसान ने शुक्रवार की रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। शनिवार की सुबह जानकारी होने पर परिजनों मे कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना अहरौला क्षेत्र गहजी  (कलवरिया) गॉव के रहने वाले युवा किसान संतोष चौबे ऊर्फ बबलू ने बीते शुक्रवार की रात फांसी लगाकर जान दे दिया । परिजन शनिवार सुबह जब घर के दूसरे कमरे मे गए तो पंखे से लटकता देख शोर मचाया। जिससे आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए।
मृतक के बड़े भाई रमेश चौबे ने 112 पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची 112 पुलिस पहुंच कर सूचना अहरौला थानाध्यक्ष को दी। थोड़ी देर में थाने के उपनिरीक्षक रंजन शाह, रामबचन राय हमराहियों के साथ पहुंच कर परिजनों से घटना की जानकारी करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार मृतक किसान संतोष चौबे 47 वर्ष पुत्र उदयभान चौबे तीन भाईयों में सब से छोटे थे । मृतक के एक पुत्र एक पुत्री के पिता थे। 
मृतक के बड़े भाई रमेश चौबे ने बताया कि मृतक संतोष चौबे सालों से अवसाद ग्रस्त चल रहें थे दवा भी चल रही थी साथ में इनकी पत्नी रीता देवी बीते एक साल से गंभीर रूप से बीमार चल रहीं है शरीर का एक साईड में लकवाग्रस्त हो गया है। ईलाज में काफी पैसा खर्च हो गया था । मृतक संतोष चौबे ने सहारा बीमा कंपनी में लाखों रुपए का निवेश किया था ,लेकिन पैसा नहीं मिलने से काफी आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे अक्सर सहारा बीमा कंपनी के पैसे के न मिलने से काफी तनाव में चल रहे थे, संभवतः यही कारण रहा कि ऐसा क़दम उठाया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। 
◆थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक  के बड़े भाई ने घटना की लिखित सूचना दी है आत्महत्या का मुख्य कारण आर्थिक तंगी और सहारा बीमा का रुपया न मिलना  बताया गया है शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है।