◆ हरहर महादेव के जयकारे से गूँजा पूरा बिलारमऊ का क्षेत्र।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के बिलारमऊ स्थित राम-जानकी मन्दिर पर ओंकारेश्वर महादेव की स्थापना के लिए कलश यात्रा गांजे बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गयी । इस दौरान हरहर महादेव और जयश्रीराम के जयकारे से पूरा बिलारमऊ गबाजार और गांव गूँज उठा ।
कुवारी कन्याओं और श्रद्धालु भक्तो के द्वारा कलश यात्रा गांजे बाजे के साथ बिलारमऊ गांव से बिलारमऊ बाजार तक धूमधाम से निकालीं गई । कलश यात्रा में गांव और क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु भक्त कलश लिए यात्रा में शामिल हुए । कलश यात्रा बिलारमऊ गांव से प्राथमिक विद्यालय बिलारमऊ होते हुए बिलारमऊ बाजार तक गई । फिर वहां से वापस राम-जानकी मन्दिर पर वापस पहुची । राम जानकी मंदिर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विद्वान पंडितों ने कलश स्थापना किया । सुरक्षा की दृष्टि से अम्बारी पुलिस चौकी की पुलिस कलश यात्रा के साथ चल रही थी । कलश यात्रा के दौरान हरहर महादेव और जयश्रीराम के जयकारे से पूरा बिलारमऊ का बाजार और गांव गूँज उठा ।
आयोजक सुबास चन्द पप्पू पंडित ने बताया कि 9 मई दिन शुक्रवार को ओंकारेश्वर महादेव की स्थापना और पूर्णाहुति होगी एवं 10 मई दिन शनिवार को प्रसाद वितरण और भंडारा का अयोजन किया जाएगा ।
इस अवसर पर यज्ञाचार्य विष्णु दत्त पाण्डेय ,सन्त राम पाण्डेय, सुबास चन्द पाण्डेय पप्पू , धरणीधर पाण्डेय ,पण्डित अवधेश दुवे ,बजरंगी पाण्डेय, शशांक पाण्डेय, रोहित रंजन, बसंत प्रकाश ,चंदन कुमार, जय राम दुबे ,मोनू दुबे ,दिनेश
,रमेश पाण्डेय हितांशु दुवे, आर्यन तिवारी ,अभिषेक आकाश दुवे ,श्रीपति पांडेय
राकेश मिश्र आदि रहे ।