◆125 शिकायती पत्रों में 15 मामलों का हुआ निस्तारण।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील परिसर में सम्पूर्ण तहसील समाधान नवागत जिलाधिकारी रबिन्द्र कुमार द्वितीय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने लेखपालों से वार्ता के दौरान कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा के न हटाए जाने पर लेखपाल को निलंबित कर दिया जायेगा ,या तो अनिवार्य सेवानिवृत्त किया जाएगा । सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में कुल 125 शिकायती पत्र आये जिसमे 15 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया ।
लेखपालो को चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा लापरवाही करने वाले लेखपाल नपेंगे ,जिसकी जिम्मेदारी लेखपाल की होगी । सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ लोक सम्पत्ति क्षति निवारण के तहत मुकदमा जरूर दर्ज करावे ,जिससे जमीन का अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ भूमाफिया और गैंगेस्टर की कार्यवाही किया जा सके । तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें ,और आने वाले अगले तहसील दिवस में उसकी आख्या प्रस्तुत करें । सबसे अधिक शिकायत फूलपुर, हेवती और पल्थी से आयी है। एसडीएम ,तहसीलदार ,सीओ ,थानाध्यक्ष मौके पर जाकर मामलों का निस्तारण मिल बैठ कर करे । जिलाधिकारी रबिन्द्र कुमार द्वितीय और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने एक एक करके लोगो की समस्याओं को सुना । बनहरमय चक गजड़ी गांव के महुआरा गांव के सुमित्रा देबी और कृष्ण मुरारी के साथ लोगो ने आरोप लगाया है कि हल्का लेखपाल सोनू गिरी के द्वारा धन उगाही करके अवैध पट्टा किया गया है । जिसकी जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग किया है ।
सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में कुल 125 शिकायती पत्र आये जिसमे 15 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया । इस अवसर पर सीडीओ परीक्षित खटाना, उपजिलाधिकारी सन्त रंजन ,सीओ अनिल कुमार, तहसीलदार कमल कुमार सिंह,खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव,सन्तोष कुमार सिंह,खण्ड विकास अधिकारी बिमला चौधरी ,नायब तहसीलदार राजाराम ,इशरत रोमिल ,गौरव यादव कोतवाल सच्चिदानंद, करुणेश सिंह ,सोनू गिरी , राजेश पाण्डेय ,राकेश पाण्डेय आदि लोग रहे ।