सोमवार, 26 मई 2025

गोण्डा- बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में पहुँचे प्रभारी मंत्री, शिक्षकों को किया सम्मानित

शेयर करें:
गोण्डा- बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित विभिन्न कार्यकमों का शुभारम्भ/ लोकार्पण मुख्यमंत्री उप्र शासन द्वारा सोमवार को सुबह 10.30 बजे लोक भवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। इसका सजीव प्रसारण जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला पंचायत सभागार गोण्डा में जनपद के प्रभारी मंत्री दारासिंह चौहान (कारागार मंत्री) की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण के साथ-साथ डीएलएड प्रशिक्षिओं के माध्यम से माह दिसम्बर 2024 एवं माह फरवरी 2025 में कराये गये निपुण आकलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 5 खण्ड शिक्षा अधिकारियों बभनजोत महेन्द्र कुमार यादव, नवाबगंज हर्षित पाण्डेय, झंझरी डा० समय प्रकाश पाठक, कर्नलगंज नूतन जायसवाल एवं पण्डरी कृपाल शशांक कुमार सिंह को प्रभारी मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। 
साथ ही उत्कृष्ट आईसीटी लैब के स्थापना वाले विद्यालय कम्पोजिट विद्यालय बक्सरिया ग्रान्ट, बभनजोत, कम्पोजिट विद्यालय लव्वा टपरा- बेलसर, कम्पोजिट विद्यालय अगौढी- छपिया, कम्पोजिट विद्यालय खजुरियाडीह- कर्नलगंज, कम्पोजिट विद्यालय चौरी- हलधरमऊ और जनपद के पीएमश्री विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना वाले कम्पोजिट विद्यालय सिंघवापुर- इटियाथोक, कम्पोजिट विद्यालय हारीपुर नवीन- झंझरी, कम्पोजिट विद्यालय छितौनी- रूपईडीह, कम्पोजिट विद्यालय कर्नलगंज- कर्नलगंज तथा कम्पोजिट विद्यालय कुतुबगंज- मुजेहना के साथ ही स्मार्ट क्लास स्थापना वाले कम्पोजिट विद्यालय मेवातियान, नगर क्षेत्र गोण्डा, कम्पोजिट विद्यालय गैलनग्रन्ट, नवाबगंज, कम्पोजिट विद्यालय मूड़ाडीह- पण्डरीकृपाल, कम्पोजिट विद्यालय डेहरास- परसपुर तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय भैरमपुर रूपईडीह को सम्मानित किया गया। 
सांकेतिक रूप से जनपद के 860 निपुण के लक्ष्य को प्राप्त करने वाले विद्यालयों में से कम्पोजिट विद्यालय ढोढेपुर तरबगंज, प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर वजीरगंज, प्राथमिक विद्यालय नरेन्द्रपुर नवाबगंज, प्राथमिक रायपुरखा कर्नलगंज, कम्पोजिट विद्यालय महेवागोपाल मनकापुर एवं प्राथमिक विद्यालय सर्वागपुर कटराबाजार के प्रधानाध्यापकों को प्रभारी मंत्री ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
साथ ही एसआरजी सदस्य कमलेश कुमार पाण्डेय, श्रीमती विनीता कुशवाहा तथा कृष्ण बिहारी लाल श्रीवास्तव को उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु प्रभारी मंत्री एवं जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम मे विधायक गौरा प्रभात वर्मा, विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी, एमएलसी मंजू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद गोण्डा घनश्याम मिश्रा, जिलाध्यक्ष भाजपा अमर किशोर कश्यप, प्रतिनिधि सांसद गोण्डा, जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोण्डा डॉ रश्मि वर्मा, अपर जिलाधिकारी गोण्डा, जिला विकास अधिकारी गोण्डा, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायतराज अधिकारी, सहायक शिक्षा निदेशक, बेसिक देवीपाटन मण्डल गोण्डा, जिला विद्यालय निरीक्षक गोण्डा एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।