गोण्डा- जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के गोण्डा-बलरामपुर राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। गोण्डा से बलरामपुर जा रहे एक ट्रक के पहिए का रिम गार्ड बहलोलपुर बाजार मे शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे अचानक निकलकर रास्ते से गुजर रहे तीन राहगीरों को जा लगा। इसके चपेट में आने से इसी बाजार के पुष्पा प्रजापति (35) का एक हाथ कटकर अलग हो गया और वह बुरी तरह घायल हो गई। घटना मे इसी बाजार के निवासी दो राहगीरों पवन गुप्ता (40) व शोभित श्रीवास्तव (14) को भी मामूली चोटे आई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को डायल 108 एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज गोंडा भिजवाया यहां डॉक्टरों ने महिला की हालत नाजुक देख उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, वहीँ मामूली रूप से चोटिल दोनो राहगीरों को इटियाथोक सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेजा गया है। घटना के बाद चालक और खलासी ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए। प्रभारी थानाध्यक्ष राजेंद्र कनौजिया ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर उनके परिजनों को सूचना दी गई है। ट्रक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।