सोमवार, 12 मई 2025

अम्बेडकरनगर :भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर जलने से पेयजल समस्या,जनता बेहाल।||Ambedkar Nagar:Drinking water problem due to burning of transformer in scorching heat, people are in distress.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर जलने से पेयजल समस्या,जनता बेहाल।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर नगर जनपद के अकबरपुर कस्बा मालीपुर रोड़ पर ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण भीषण गर्मी मे एक बड़ी आबादी की पेयजल की व्यवस्था ध्वस्त हो गई। इस कारण पेयजल की समस्या हो रही है लेकिन जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं। नगरवासियों ने कहा कि विद्युत विभाग के लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों के कारण जले ट्रांसफार्मर को अभी तक नहीं बदला गया। जिसके कारण शुद्ध पेयजल की संकट के साथ गर्मी में रहने को मजबूर है। उपभोक्ताओं ने कहा कि ट्रांसफार्मर बदलने के लिए विभागीय अधिकारियों के पास समय नहीं है। उपभोक्ताओं ने कहा कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो धरना प्रर्दशन करने को बाध्य होंगे। इस संबंध में नगर पालिका की जिम्मेदार अधिकारी से वार्ता की गई उनके द्वारा बताया गया कई बार पत्राचार भी किया जा चुका परंतु बिजली विभाग के कर्मचारियो द्वारा अभी तक ट्रांसफार्मर को ठीक नहीं करवाया गया।