अम्बेडकरनगर :
स्कूल में छात्र को बंद कर चले गए शिक्षक,वीडियो वायरल मचा हड़कंप।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर स्कूल के कमरे में छात्र को बंद कर चले जाने पर हंगामा मच गया। अभिभावकों ने विरोध जताया। दरअसल, अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर में कक्षा दो का छात्र शिवम स्कूल के कमरे में तीन घंटे तक बंद रहा।छुट्टी के समय शिक्षक उसे कमरे में सोता छोड़कर चले गए। छात्र की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने परिवार को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंचे घरवालों ने मचा बवाल काटा।इसके बाद बच्चे को स्कूल से बाहर निकाला गया है। मामले की जानकारी होने पर बीएसए ऐक्शन में आ गए। बीएसए ने मामले में प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है।सिकंदरपुर के नटहिया बस्ती निवासी राजेश कुमार का पुत्र शिवम गुरुवार को स्कूल गया था। दोपहर 12:30 बजे छुट्टी के बाद वह कमरे में सो गया। शिक्षकों ने बिना जांचे कमरे में ताला लगा दिया। जब शिवम घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। करीब तीन घंटे बाद शिवम की नींद खुली।वह खिड़की से रोते हुए चिल्लाने लगा। आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी। ग्रामीणों और परिजनों के पहुंचने पर हंगामा हुआ। इसके बाद ताला खोलकर बच्चे को बाहर निकाला गया। घटना के बाद प्रधानाध्यापक दयाराम राजभर को निलंबित कर दिया गया है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने निलंबन की पुष्टि की है। यह इस तरह की दूसरी घटना है।