शुक्रवार, 23 मई 2025

लखनऊ :मक्का सप्लाई के नाम पर 36 लाख रुपए की कम्पनी से ठगी, केस दर्ज।।||Lucknow:Company cheated of Rs 36 lakh in the name of maize supply, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
मक्का सप्लाई के नाम पर 36 लाख रुपए की कम्पनी से ठगी, केस दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना में स्थित एक कम्पनी के खिलाफ चेन्नई की प्रतिष्ठित कंपनी के अधिकारी ने स्थानीय थाने मे तहरीर देते हुए 36 लाख रुपए की ठगी करने के मामले मे एफआईआर दर्ज कराया है।
विस्तार:
नई दिल्ली उत्तम नगर में रहने वाले रघु आर नायर पुत्र आर के नायर के अनुसार नुनगम्बाकक्कम, चेन्नई स्थित एलबी एथेनल प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी  चावल, मक्का और पत्तेदार सब्जी का उपयोग करके एथेनल का उत्पादन करने का कार्य करती है जिसके लिए कच्चे माल की आवश्यकता थी।
बीते वर्ष जुलाई माह में मंजूनाथ ने मक्के की आपूर्ति के लिए सम्पर्क किया जिसपर मंजू नाथ व सि‌द्धालिंगेश उग्मिन द्वारा लखनऊ के आशियाना सेक्टर के में स्थित शयदेना फूड्स इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्याम सिंह पुत्र स्व राम सिंह से मुलाकात करवाया जिनके द्वारा व्यापार के लिए विधिक प्रपत्र दिखाये गये और सभी ने मिलकर बताया और विश्वास दिलाया कि हम सभी मिलकर व्यापार करते हैं और यह सभी, कम्पनी को आवश्यक मात्रा में उच्च गुणवत्ता के मक्के की आपूर्ति करने में सक्षम है। जिस पर 3 अगस्त को 
2600 टन मक्के की आपूर्ति का क्रय आदेश, श्याम सिंह निर्देशक मेसर्स शयदेना फूड्स के पक्ष में जारी किया गया। जिसके पश्चात बीते 5 अगस्त को श्याम सिंह द्वारा मक्के की गुणवक्ता जांच के लिए जनपद फरुखाबाद में रात्रि करीब 9.30 बजे एक गोदाम में ले गए ।मक्के की गुणवत्ता की जाँच, मोबाइल टार्च की रोशनी में की और गुणवत्ता ठीक पाये जाने पर कम्पनी भेजने की स्वीकृति दी गयी। श्याम सिंह ने कम्पनी पर 2 प्रतिशत के स्थान पर 10 प्रतिशत राशि की मांग का दबाव डाला जिसपर कम्पनी ने 5 प्रतिशत राशि स्वीकार कर ली और 36,14,000 रुपए की धनराशि आरटीजीएस के माध्यम से श्याम सिंह को भुगतान कर दिया गया।2600 टन मक्के की आपूर्ति रेलवे परिवहन के माध्यम से होनी थी लेकिन 8 अगस्त को पुनः गोदाम पर गए तो गोदाम में 2600 टन मक्के के स्थान पर मात्र 100 टन ही मक्का मौजूद था और रेल की बुकिंग भी नहीं की गई। जिसपर ऑर्डर को कैंसिल कर पैसे की वापस मांग की गई तो उक्त लोग धमकी देने लगे। इस धोखाधड़ी की शिकायत कंपनी द्वारा पुलिस विभाग के ऊंच अधिकारियों से की गई। 
आशियाना प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के अनुसार कंपनी की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी ,ठगी धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।