शनिवार, 17 मई 2025

मऊ : वाहन सघन चेकिंग अभियान के तहर 210 वाहनों काटा गया चलान।||Mau : 210 vehicles were challaned as part of the vehicle intensive checking campaign.||

शेयर करें:
मऊ : 
वाहन सघन चेकिंग अभियान के तहर 210 वाहनों काटा गया चलान।।
ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से शराब पी कर वाहन चला रहे चार का कटा चालान।
दो टूक :  जनपद मऊ के पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन में मऊ के माता पोखर स्थित शीतला मंदिर के पास शनिवार को टी.एस.आई  यातायात प्रभारी निरीक्षक श्याम शंकर पांडे ने परिवहन नियमों की अनदेखी करने वाले 210 वाहनों का चलान काटा।
यह कार्यवाही ओवर स्पीड, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाने वाले फिटनेस  और शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले सहित अन्य वाहनों पर की गई कार्रवाई।
वही अभियान के दौरान कुल 210 वाहनों का चालान किया गया। मऊ में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान चलाक। टी.एस.आई यातायात प्रभारी निरीक्षक  श्याम शंकर पांडे ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी। साथ ही काली फिल्म, तीन सवारी और रांग साइड चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि अभियान चलाकर 210 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें 100 बाइक 110 चार पहिया वाहन का चालान किया गया। साथ ही वाहन चालकों को नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान उन्हीं गाड़ियों का चालान किया गया, जिन्होंने यातायात नियमों की अनदेखी की और कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। शराब पीकर गाड़ी चला रहे बारह वाहनों का सीज किया। उन्होंने कहा कि आगे भी अभियान चलता रहेगा। इस दौरान टी.एस.आई यातायात प्रभारी निरीक्षक श्याम शंकरपांडे, टीएसआई, टी.एस.आई. इंद्रजीत सिंह मारकंडे, चंद्रकांत गौतम, कैलाश ,अशोक यादव ,ओम प्रकाश इकबाल, दिलीप कुमार ,उमाकांत मौर्य, संजय, सौरभ, सतीश, सूर्यदेव प्रभातकर, सुनील पटेल, विजय कुमार यादव, संजय कुमार,होमगार्ड करण सिंह दीक्षित, विकसित पांडे