लखनऊ :
पुलिस मुठभेड़ में गौतस्कर गिरफ्तार पैर में लगी गोली,साथी भागने में कामयाब।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली
गोसाईगंज में 5 मई को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गौ वंश से भरा एक ट्रक मिलने के मामले मे शुक्रवार देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इससे जुड़े तीन लोगों की घेराबंदी की जिस पर गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक तस्कर के पैर में गोली वहीं उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे पुलिस फरार दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी।
विस्तार:
DCP साउथ निपुण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना गोसाईगंज क्षेत्र बेली अंडरपास जेल रोड के निकट बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें स्विफ्ट डिजायर गाड़ी DL1C 3934 से आए बदमाशों में से एक बदमाश को गोली लगी है और शेष दो बदमाश मौके से भाग गए हैं इनको पकड़ने हेतु टीम कॉम्बिग के लिए भेजी है। घायल बदमाश की पहचान शोएब उर्फ गैंडा पुत्र तौफीक निवासी खतौली जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। 05 मई को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे थाना गोसाईगंज पर एक 12 टायर ट्रक में 20 गोवंश मिले थे। गाड़ी खराब होने के कारण उपरोक्त अपराधी एक स्विफ्ट डिजायर सफेद रंग की गाड़ी से मौके से भाग गए थे।
आज उपरोक्त अपराधियों के पुनः लखनऊ आने की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर जेल रोड पर बेली अंडरपास पर मुलजिमों का सामना पुलिस से हो गया जिन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नियत से अवैध शस्त्र से फायर किया पुलिस ने आत्मरक्षा व कर्तव्य पालन करते हुए फायर किया और मुठभेड़ मे अभियुक्त शोएब पकड़ा गया, अभियुक्त शोएब के विरुद्ध प्रदेश के विभिन्न थानों में हत्या, गोकशी गैंगस्टर, पुलिस अभिरक्षा से भागने के 08 से ज्यादा मुक़दमे है जिसे अविलम्ब उपचार निकटतम अस्पताल भेजा गया।