शनिवार, 17 मई 2025

मऊ : टूरिस्ट बसों परमिट शर्तों का उल्लंघन पर हुई कार्यवाही।||Mau : Action taken against violation of tourist bus permit conditions.||

शेयर करें:
मऊ : 
टूरिस्ट बसों परमिट शर्तों का उल्लंघन पर हुई कार्यवाही।।
।।देवेंद्र कुशवाहा।।
दो टूक :  परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में अनाधिकृत रूप से चल रही टूरिस्ट बसें जो अनुमन्य मार्गों पर संचालित होने के साथ मार्गों पर जो वाहनें परमिट शर्तों का उल्लंघन कर रही हैं उनके विरूद्ध शनिवार को संघन चेकिंग अभियान के समाप्ति के दिन सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, मऊ हरिशंकर पाण्डेय एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, दोहरीघाट ए०के० मिश्रा के साथ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुहेल अहमद तथा यात्रीकर अधिकारी, अरविन्द कुमार जैशल द्वारा संयुक्त चेकिंग की गयी जिसमें 42 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें से 07 बसों का चालान एवं 11 ऑटो रिक्शा का चालान किया गया तथा 03 आटो रिक्शा को विभिन्न थानों में सीज किया गया।