गुरुवार, 1 मई 2025

आजमगढ़ : 20 साल पुराने विवाद को एसडीएम ने सुलझाया,क्षेत्र के लोग कर रहे एसडीएम की प्रसंशा

शेयर करें:


   सिद्धेश्वर पाण्डेय 
    व्यूरो चीफ
 दो टूक ,आजमगढ़  । तहसील फूलपुर के उपजिलाधिकारी संत रंजन के द्वारा बुधवार को 20 साल पुराना विवाद हल कराया गया। ओरिल गांव में 20 वर्ष से होलिका के जमीन पर अतिक्रमण चल रहा है । इस सम्बंध में पीड़ित के द्वारा कई बार अधिकारियों से शिकायत की गयी थी । 20 वर्ष पुराने बिवाद को हल करवा देने पर गांव के लोग उपजिलाधिकारी की प्रसंशा कर रहे हैं । फूलपुर तहसील ओरिल गांव की महिला राधा यादव के द्वारा होलिका की जमीन पर अतिक्रमण करने का मुद्दा उठाया गया था । राधा यादव ने होलिका की जमीन पर अतिक्रमण करने के मामले में डीएम ,सीएम और तहसील में कई प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया था । कई बार से तहसील के चक्कर लगा रही महिला राधा यादव ने नवागत उपजिलाधिकारी सन्त रंजन से मुलाकात कर होलिका की जमीन पर अतिक्रमण के बारे में अवगत कराया । उपजिलाधिकारी सन्त रंजन ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ ओरिल गांव पहुँच गए । उपजिलाधिकारी ने होलिका दहन की भूमि का सीमांकन करवा कर जेसीवी से मेड़ बंदी कराया । उपजिलाधिकारी के इस कदम की लोग सराहना कर रहे हैं । उपजिलाधिकारी सन्त रंजन का कहना है कि कहना है कि ओरिल गांव के होलिका की जमीन पर 2005 पर अतिक्रमणकर्ता राम स्वारथ पुत्र राजदेव आदि के द्वारा कब्जा किया गया था । होलिका की जमीन पर कब्जा को लेकर 20 वर्ष से विवाद चला आ रहा था । जिसे अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है ,और अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दिया गया है कि अगर पुनः अतिक्रमण करने की कोशिश की गयी तो सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाकर कर कार्यवाही की जाएगी । इस अवसर पर कानूनगों कृष्ण कुमार यादव ,लेखपाल सौरभ राय , वासुदेव ,देवेंद्र , प्रधान राम अवतार यादव ,राधा यादव ,राम स्वारथ आदि लोग रहे ।