लखनऊ :
ऑनकोलॉजी सर्जरी परीक्षा पारदर्शिता युक्त हुई आयोजित।
दो टूक : काल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टिट्यूट, लखनऊ में 29 और 30 अप्रैल 2025 को एक वर्षीय पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप इन ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल ऑन्कोसर्जरी की समापन (एग्जिट) परीक्षा सफलता पूर्वक आयोजित की गई। यह परीक्षा संस्थान की अकादमिक प्रतिबद्धता और क्लीनिकल उत्कृष्टता का परिचायक रही।
परीक्षा में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों खंडों में फेलोज़ की सर्जिकल दक्षता, केस मैनेजमेंट कौशल और अकादमिक ज्ञान का मूल्यांकन किया गया। इस महत्वपूर्ण परीक्षा के दौरान एक अनुभवी बाह्य परीक्षक (External Examiner) की उपस्थिति ने परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और गुणवत्ता को और भी सुदृढ़ किया।
विस्तार:
संस्थान के निदेशक प्रो. एम.एल.बी. भट्ट ने बताया, “ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल ऑन्कोसर्जरी एक विशेषीकृत और चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है, जहाँ उच्च प्रशिक्षित सर्जनों की आवश्यकता होती है। यह फेलोशिप हमारे देश में सिर और गर्दन के कैंसर के उपचार की दिशा में एक अहम कदम है। संस्थान में निकट भविष्य में कैंसर चिकित्सा से जुड़े कई अन्य सुपर स्पेशियलिटी कोर्स भी शुरू किए जाएंगे, जिससे यह केंद्र ऑनकोलॉजी शिक्षा के क्षेत्र में एक राष्ट्रीय अग्रणी संस्थान के रूप में स्थापित हो सके।”
◆विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव सिंह ने बताया “यह हमारे संस्थान के लिए एक मील का पत्थर है क्योंकि यह पहला अकादमिक कोर्स है जो पूर्ण हुआ है। यह एक नई शुरुआत है अभी हमें बहुत आगे जाना है। उत्तर भारत, विशेषतः उत्तर प्रदेश और बिहार के क्षेत्रों में मुंह, जबड़े और जीभ के कैंसर के मामलों की संख्या अत्यधिक है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से निकले डॉक्टर्स इन क्षेत्रों में न केवल उपचार, बल्कि रोकथाम में भी अहम भूमिका निभाएंगे।”
उन्होंने आगे बताया कि संस्थान निकट भविष्य में डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) के अंतर्गत MCh स्तर की ट्रेनिंग प्रारंभ करने के लिए आवेदन करेगा, जिससे इस सुपर स्पेशियलिटी क्षेत्र को और अधिक सुदृढ़ आधार प्राप्त होगा।
इस परीक्षा आयोजन के दौरान कई वरिष्ठ प्रशासनिक और चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें कार्यपालक कुलसचिव डॉ. शरद सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजेन्द्र कुमार, तथा चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वरुण विजय प्रमुख रूप से सम्मिलित थे।
◆परीक्षा परिणाम मई 2025 के प्रथम सप्ताह में घोषित किए जाएंगे।
काल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टिट्यूट ने इस शैक्षणिक आयोजन के माध्यम से यह पुनः सिद्ध किया कि वह केवल एक चिकित्सकीय उपचार केंद्र नहीं, बल्कि ऑन्कोलॉजी शिक्षा और अनुसंधान का एक प्रमुख राष्ट्रीय केंद्र है।