शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024

मऊ : शीतलहर में असहाय मजदूरों कीजिलाधिकारी ने ली सुधि,पहुचाया रैन बसेरा।||Mau: District Magistrate took care of the helpless labourers in the cold wave and provided them shelter for the night.||

शेयर करें:
मऊ : 
शीतलहर में असहाय मजदूरों की
जिलाधिकारी ने ली सुधि,पहुचाया रैन बसेरा।।
◆निरीक्षण,जरूरतमंद लोगों को किया कंबल वितरण।
।।देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक :  गुरुवार को जनपद मऊ के जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने शीतलहर के दृष्टिगत जनपद में अस्थाई एवं स्थाई रैन बसेरों का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं वहां पर उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बस अड्डे एवं जिला अस्पताल में स्थापित रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान वहां पर पीने के पानी की व्यवस्था, बाथरूम आदि की जानकारी ली तथा रैन बसेरों में रहने वाले लोगों से भी उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने रैन बसेरों के संचालको को शीतलहर के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में बेड एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी दिनों में शीत लहर के प्रकोप में वृद्धि के दृष्टिगत सारी व्यवस्थाएं पूर्व में ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन,रोडवेज परिसर एवं जिला अस्पताल का भी निरीक्षण कर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण भी किया। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी एवं तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनपद में स्थापित अस्थाई एवं स्थाई रैन बसेरो का नियमित भ्रमण कर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण करने सहित रैन बसेरों में आवश्यकता अनुसार बेड की उपलब्धता एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सत्य प्रिय सिंह, तहसीलदार सदर उमेश सिंह सहित अन्य  अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।