लखनऊ :
पुलिस से न्याय न मिलने पर युवक ने
सीएम आवास के पास आत्मदाह की कोशिश।
पुलिस ने पकड़कर पहुचायी हास्पिटल।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गौतम पल्ली क्षेत्र मुख्यमंत्री आवास के गोल्फ चौराहे पर गुरुवार रात एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों की सतर्कता ने आग लगाने से पहले ही युवक को पकड़ लिया। और उसे सिविल हास्पिटल पहुचाया जहाँ इलाज चल रहा है। जानकारी मिलते ही गौतमपल्ली थाने की पुलिस के साथ एडीसीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। आत्मदाह करने वाले युवक ने बोला पुलिस से न्याय न मिलने पर मजबूर होकर कदम उठाना पड़ा है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ़ जनपद निवासी जीतेंद्र उर्फ जीतू गुरुवार को लखनऊ आकर रात करीब 8.30 बजे सीएम चौराहे के पास पहुंचा। उसके हाथ में मिट्टी के तेल (केरोसिन) का गैलन देख पुलिस कर्मियों को शक हुआ। युवक को पकड़ा तो तेल शरीर पर डालने लगा। पुलिस ने युवक के हाथ से गैलन छीन लिया।
पूछताछ करने के बाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। जीतू ने बताया कि नोएडा केस को लेकर दूसरी बार लखनऊ में आत्मदाह करने पहुंचा था। इससे पहले भी वह लखनऊ में आत्मदाह का प्रयास कर चुका है।
एसीपी हजरतगंज का कहना है कि जीतू आग नहीं लग पाया और वह पूरी तरह से सुरक्षित है। फिलहाल गौतमपल्ली पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि युवक की शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित अधिकारियों को सूचित कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
एक 23 वर्षीय युवक, निवासी जनपद अलीगढ़ ने गुरुवार की रात सीएम आवास के पास गोल्फ चौराहे पर आत्मदाह का प्रयास किया। उन्होंने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत हस्तक्षेप किया और उन्हें रोक लिया। इसके बाद, लगभग 19:46 बजे उन्हें थाना गौतमपल्ली लाया गया। नोएडा और अलीगढ़ के थाना पिसावा में दर्ज मुकदमे की धाराओं को हटाए जाने से असंतोष। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी है।