बुधवार, 20 नवंबर 2024

अम्बेडकरनगर :अभद्र बयान बाजी के साथ कटेहरी विधानसभा का उप चुनाव हुआ सम्पन्न।।||Ambedkar Nagar: By-election of Katehari assembly was completed with indecent statements.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
अभद्र बयान बाजी के साथ कटेहरी विधानसभा का उप चुनाव हुआ सम्पन्न।।
सपा सांसद के बयान पर एमएलसी ने एफआईआर की मांग।।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। सुबह से ही बूथों के बाहर लाइन लगी है। 3 बजे तक 49.43 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मतदाताओं को रोकने की शिकायत सपा सांसद लालजी वर्मा बिफर गए। इस दौरान एक पुलिस अधिकारी को अपशब्द कहे।सपा सांसद द्वारा पुलिस इंस्पेक्टर को चितकबरा कहने पर बीजेपी एमएलसी हरिओम पांडेय का बयान सामने आया है। बीजेपी एमएलसी ने कहा- सपा सांसद, सपा पार्टी मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है। मानसिक संतुलन खराब हो गया है। सरकारी आदमी को जातिसूचक शब्द और चितकबरा कहना दिवालियापन है। सपा सांसद के बयान पर एमएलसी ने एफआईआर की मांग की है।
उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कटेहरी विधानसभा में 4 लाख 800 मतदाता हैं, जो 425 बूथों पर 11 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग करेंगे।