बुधवार, 20 नवंबर 2024

लखनऊ :मामूली सी घटना पर आक्रोशित छात्रों ने सगे भाइयों पर हमला किया लहूलुहान।||Lucknow:Angry students attacked two brothers over a minor incident and left them bleeding.||

शेयर करें:
लखनऊ :
मामूली सी घटना पर आक्रोशित छात्रों ने सगे भाइयों पर हमला किया लहूलुहान।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके के वृन्दावन योजना मे मामूली सी घटना से आक्रोशित छात्रों ने बाईक सवार भाईयों पर हमला कर लहूलुहान कर भाग गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया और आरोपी छात्रों की तलाश मे जुट गई।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 6ए मे कौशल कुमार सिंह पत्नी दो बेटों राम सिंह, युवराज सिंह के साथ रहते हैं।
युवराज सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह बुधवार दोपहर तेलीबाग बाजार से गायों को ठंड से बचाने के तिरपाल लेकर जा रहे थे। बाइक उनका साथी दीपांशु चला रहा था,अभी वह वृंदावन योजना सेक्टर 6 ए, के विशिष्ट पार्क के पास पहुंचे थे कि बगल से जा रहे छात्रों के हाथ में तिरपाल छू गया और वह आक्रोशित होकर गाली गलौज करने लगे । मना करने पर युवराज सिंह पर हमलावर हो गए धारदार हथियार से माथे पर वार कर दिया पीड़ित ने अपने बड़े भाई राम सिंह को फोन कर बताया,आरोप है कि जब भाई राम सिंह आया और छात्रों को समझाने की कोशिश की तो पांचों आरोपियों ने ईंट उठाकर सिर पर मार दी, और लोगों के जुटने पर पास स्थित रणजीत यादव के घर में घुसकर भाग निकले।
युवराज सिंह ने बताया कि उसमें से एक छात्र का नाम हिमांशु है लेकिन वह कहां रहता है नहीं जानते ।पीड़ित का कहना था कि छात्रों ने तेलीबाग स्थित एक सरकारी कॉलेज की ड्रेस पहनी हुई थी पुलिस मेडिकल जांच करवा कर विधिक कार्रवाई कर रही है।