लखनऊ :
जल्दी ही दर्शकों के बीच होगी "मामा अनाड़ी भांजा खिलाड़ी" वेब सिरीज।
दो टूक : रिश्तों में विश्वास की मौजूदगी ही लम्बे समय के सानिध्य की जननी है लेकिन रिश्तों में जब स्वार्थ और धोखे की कड़ुवाहट घुलती है तो रिश्ते तार तार होने में देरी नहीं लगती।रिश्तों के टूटने और बिखरने से पहले ही उन्हें सहेज लेना और अपनी खामियों पर पश्चाताप करना,ये वही कर पाते हैं जिन्हें रिश्तों की कीमत और उसकी मर्यादा का बोध होता है।कुछ ऐसी ही रिश्तों की बुनियादी हकीकत परोसती वेब सीरीज मामा अनाड़ी भांजा खिलाड़ी
जल्दी ही रिलीज होने के लिये लगभग तैयार है।पिछले कुछ दिनों से इस वेब सिरीज की शूटिंग राजधानी में चल रही है।वेब सिरीज मामा अनाड़ी भांजा खिलाड़ी के काफी सीन लखनऊ के ऐतिहासिक जगहों पर शूट किये गये हैं।इस वेब सिरीज में मुख्य भूमिका सुनील कुमार विश्वकर्मा राहुल यादव बृजेश अमर प्रताप आशु रोहिणी एवं मोना ने निभाई है, निर्देशन दिनेश वर्मा,एसोसिएट निर्देशक अशोक कुमार वर्मा तथा छायांकन सुरेंद्र कुमार पांडे उर्फ शालू के द्वारा किया गया है।वेब सीरीज मामा और भांजे के मधुर रिश्ते और उसी रिश्ते के पीछे छिपे विश्वासघात पर आधारित है।निर्देशक दिनेश वर्मा ने बताया कि वेब सिरीज में दर्शकों के मनोरंजन के लिये भरपूर मसाला है और उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे, जल्दी ही वेबसिरीज रिलीज की जाएगी।