लखनऊ :
भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में हिंदी पखवाडा का हुआ समापन।
दो टूक : भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन 14 सितंबर से 30 सितंबर, 2024) का आयोजन किया गया। हिंदी पखवाड़ा में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को सोमवार को संस्थान के प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता डॉ एस पी दीक्षित, पूर्व विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय ने किया, उन्होने राजभाषा हिंदी किस तरह विश्व मंच पर अपना प्रभाव छोड रही है। साथ ही पूरे विश्व में हिंदी धीरे धीरे अपनी बुलंदियों को छू रही है। उन्होने राजभाषा के भविष्य पर अपना व्याख्यान दिया, साथ ही फिजी में आयोजित बारहवें विश्व हिंदी सम्मेलन में हुए सुझावों पर चर्चा की।
संस्थान के निदेशक डॉ. आर. विश्वनाथन ने संस्थान के द्वारा हिंदी में किए जा रहे कार्यों की चर्चा की। पुरस्कार वितरण समारोह में संस्थान के 81 कार्मिकों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार के लिए प्रमाण पत्र एवं परितोषिक राशि संस्थान के निदेशक महोदय ने प्रदान किया। इस अवसर पर राजभाषा प्रभारी एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार त्रिपाठी ने पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों तथा प्रतियोगिताओं एवं संस्थान द्वारा राजभाषा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। साथ ही इस पखवाडा समापन समारोह में डॉ. दिनेश सिंह, परियोजना समन्वयक, डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ.ए.के. सिंह विभागाध्यक्ष एवं श्री अभिषेक श्रीवास्तव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने अपने विचार रखे। संस्थान के आयोजित प्रतियोगिताओं जैसे यूनिकोड में हिंदी टंकण, निबंध प्रतियोगिता, अंत्याक्षरी प्रतियोगिता, हिंदी के सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी, हिंदी में स्वरचित कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता, टिप्पणी एवं परिपत्र, वर्ष भर में किए गए हिंदी कार्य की समीक्षा एवं पूरे वर्ष के दौरान हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विभागों एवं कृषि विज्ञान केंद्र एवं हिंदी कार्यशाला इत्यादि में संस्थान के लगभग 150-170 कर्मिकों ने भाग लिया। पखवाड़ा के दौरान दिनांक 26.09.2024 को राजभाषा हिंदी के 75 वर्ष विषय पर प्रो. पवन अग्रवाल, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा एक व्याख्यान दिया गया। समापन समारोह का संचालन हिंदी अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने किया।