लखनऊ: :
इलाज के दौरान मासूम की मौत,परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप।
।। सुभाष चन्द्र।।
दो टूक : लखनऊ के लोहिया संस्थान के मातृ एवंव वं शिशु रेफरल सेंटर में 3 सितंबर को बच्ची को इलाज कराने के लिए कर पहुंचे तीन से चार दिनों बाद मिष्टी सिंह उर्फ़ गौरी सिंह की मासूम की मौत हो गई। परिवारीजनों के अनुसार जिस समय बच्ची की सांस उखड़ रही थी उस दौरान डॉक्टर बर्थ-डे केक काटने में व्यस्त थे। लापरवाही के कारण बच्चे मिष्टी की मृत्यु हो गई। परिवारीजनों ने इलाज में लापरवाही के साथ ही मंगवाई गईं दवाएं गायब करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति संभाली थी काफी समय बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है मृतक परिवार वालों का कहना है कि हमने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा उपमुख्यमंत्री को भी पत्र दिया मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है मृतक का परिजन इंसाफ की पाने के लिए दर-दर भटक रहे है हम चाहते हैं कि जिस तरीके से हम लोगों के साथ हुआ है आगे किसी और मासूम के साथ ऐसा ना हो।