गोण्डा :
स्थानांतरण के बाद डाकखाने पर आधार बनना बन्द फ्रस्टेसन में पोस्ट मास्टर।।
दो टूक : गोंडा जनपद में आधार केन्द्रो पर पसरी अब्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बैंको व अन्य डाकघरों पर आधार संसोधन व नए आधार फीडिंग से जुड़ी एडवाइजरी जारी कर चुकी हैं ताकि आमजन को असुविधा न हो वहीं दूसरी तरफ धानेपुर के डाक घर में कर्मचारी न होने से आधार से जुड़े सारे कार्य पूरी तरह बन्द हैं। बुधवार को केंद्र की स्थिति जानने के लिए पोस्ट मास्टर रामराज से बात की गयी तो उन्होंने झुंझलाते हुए जबाब दिया की आधार बनना बन्द है। कारण पूछने पर बताया की आधार बनाने वाले कर्मचारी का ट्रान्सफर हो गया है। तब से कार्य बन्द है। बाहर नोटिस चस्पा कर दी गयी है। सवालों से झल्लाए पोस्ट मास्टर सीधे मुंह बात करना भी पसन्द नही करते। आधार से जुड़े कार्य बन्द होने कई लोगों को निराश लौटना पड़ा।