अम्बेडकरनगर :
भीटी मे आयोजित किसान सम्मेलन में कृषि मंत्री ने लाभार्थियों को बीज किया वितरण।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा के राम जानकी मैरिज लॉन(भीटी) में आयोजित किसान सम्मेलन में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ सम्मिलित हुआ। साथ ही प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक एवं बीज वितरण करने के पश्चात किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ का लाभ ज्यादा से ज्यादा पहुंचे इस उद्देश्य से विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना हेतु किसानों को अनुदान राशि दिया व फसल अवशेष प्रबंधन हेतु प्रसार-प्रचार वाहन एवं उन्नतिशील किसानों को ट्रैक्टर की चाबी देकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा त्रयंबक तिवारी, सदस्य विधान परिषद हरिओम पांडे, पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद, प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा कामेश्वर सिंह , क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा अरुण सिंह (गप्पू) ,जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा राम किशोर राजभर , पूर्व प्रत्याशी भाजपा अवधेश द्विवेदी , पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा अजय सिंह सहित सभी कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहें।