रविवार, 29 सितंबर 2024

मऊ :बाईक चोर गैंग के 6 शातिर गिरफ्तार,दस बाइके बरामद।।||Mau:6 vicious members of bike thief gang arrested,10 bikes recovered.||

शेयर करें:
मऊ :
बाईक चोर गैंग के 6 शातिर गिरफ्तार,
दस बाइके बरामद।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना दोहरीघाट पुलिस टीम ने बाइक चोरी करने वाले गैंग के आधा दर्जन शातिर चोरो को गिरफ्तार कर ग्यारह बाईके बरामद करते हुए खुलासा किया। हालांकि गिरोहा के मास्टर माइंड की तलाश पुलिस कर रही है।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक थाना दोहरीघाट पुलिस टीम ने बीती रात्रि स्थानीय थाना क्षेत्र मे संदिग्धों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सडासो मोड के पास से आधा दर्जन को हिरासत मे लेकर उनके निशान देही पर विभिन्न मुकदमों में चोरी के 10 मोटरसाईकिल वाहन बरामद किया। 
 कड़ाई से पुछताछ करने पर बताये कि साहब यह सभी गाडिया चोरी की है। और हम सभी 03 और गाडी नहर पुलिया के नीचे रखे है तथा 01 गाडी जिसके सभी पार्ट खोलकर एक बडी बोरी व दो मुह बधी बोरी में पुलिया के सामने सरपत मे छिपाकर कर रखे है जो चलकर बता सकते है इन गाडियों के बिकने के बाद छुपायी गयी गाडी को हम लोग ग्राहक खोजकर बेचते बेचने का जो पैसा प्राप्त होता है हम लोग आपस में बराबर 2 बांट लेते है इसी से हम लोगो का खर्च बर्च चलता है । पुछताछ करने पर बता रहे है कि हम सभी लोग थाना दोहरीघाट, थाना घोसी  व जनपद मऊ के अन्य थानो तथा जनपद गोरखपुर से चोरी करते है । बरामद कुल 10 मोटर साईकिलो में वाहन UP 54AJ1443 के सम्बन्ध में थाना घोसी में मु.अ.सं. 431/24  धारा 303 BNS पंजीकृत है। वाहन नं0 UP54N2488 के सम्बन्ध में थाना दोहरीघाट पर मु0अ0सं0 198/24 धारा 303(2) BNS पंजीकृत है। गाड़ी नं0 UP53BN1707 सुपर स्पेलेण्डर रंग काला है। जिसके संबंध मे बड़हलगंज थाने मे मु0अ0सं0 596/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। वाहन नं0 UP54V2338 के संबंध मे थाना दोहरीघाट पर मु0अ0सं0 127/24 धारा 379 IPC पंजीकृत है। वाहन न0 UP54S7915 स्पेलन्डर प्रो की चोरी के सम्बन्ध में थाना दोहरीघाट पर मु0अ0सं0 149/24 धारा 303(2) BNS पंजीकृत है वाहन नं0 UP54Z7161सुपर स्पेलेण्डर की चोरी के सम्बन्ध मु0अ0सं0 120/24 धारा 379 IPC थाना दोहरीघाट पर पंजीकृत है व सुपर स्पलेण्डर ब्लैक रेड पट्टी के सम्बन्ध में थाना दोहरीघाट पर मु0अ0सं0 021/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। तथा बरामद अन्य गाडियो के बारे मे जानकारी किया जा रहा है। पुछताछ में सभी अभियुक्तगणो ने बताया कि उक्त सभी गाडियो को हमलोग लेकर बलिया बेचने की फिराक में जा रहे थे कि रास्ते मे आप लोगो ने पकड़ लिया । जिसके बाद  सभी 06 व्यक्तियो को 10 अदद मोटर साईकिल व 04 अदद मोबाईल बरामद किया गया । उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया। तथा बरामद कुल वाहनो को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया । 
अभियोग का विवरण।
1. मु0अ0सं0 203/24 धारा 303/303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/318(4)/319 (2) BNS थाना दोहरीघाट जनपद मऊ।
2. मु0अ0सं0 120/24 धारा 379 भादवि थाना दोहरीघाट जनपद मऊ ।
3. मु0अ0सं0 127/24 धारा 379 भादवि थाना दोहरीघाट जनपद मऊ ।
4. मु0अ0सं0 149/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना दोहरीघाट जनपद मऊ । 
5. मु0अ0सं0 198/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना दोहरीघाट जनपद मऊ ।
6. मु0अ0सं0 021/24 धारा 379 भादवि थाना दोहरीघाट जनपद मऊ ।
7. मु0अ0सं0 431/24 धारा 303 BNS थाना घोसी जनपद मऊ ।
8. मु0अ0सं0 596/24 धारा 303(2) bns थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण–
1. अमन राय S/O धर्मचन्द्र राय R/O ठाकुर गांव थाना दोहरीघाट जनपद मऊ ।
2. प्रियांशु दिब्याल S/O राजीत कुमार  R/O पतनई खुर्द थाना दोहरीघाट जनपद मऊ । 
3. सतीश यादव S/O नागेन्द्र यादव निवासी सुरदहाँ थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर ।
4. अमन यादव पुत्र गौरीशंकर यादव R/O महुराई सिंहला थाना गगहा जनपद गोरखपुर ।
5. जोगिन्दर भारती S/O श्यामसुंदर R/O अमहकपुर थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर ।
6. विशाल सोनकर उर्फ राज S/O दुलारे R/O बड़हलगंज थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर। 
बरामदगी का विवरण
1.  वाहन संख्या  UP 54AJ 1443 सुपर स्पलेंडर ।
2.  मोटरसाईकिल UP54E1524 (फर्जी नम्बर ) UP54N2488 (वास्तविक नम्बर)। 
3.  सुपर स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल UP54X3452 स्पेलेण्डर रंग ब्लैक सफेद पट्टी ।  
4.  गाड़ी नं0 UP53BN1707 सुपर स्पेलेण्डर ।
5.  मोटरसाइकिल नं0 UP53VB4593 (फर्जी नम्बर) वास्तविक नं0 UP54V2338 । 
6.  वाहन सं0 UP53BL1897 (फर्जी नम्बर ) वास्तविक न0 UP54S7915 स्पेलन्डर प्रो ।
7.  वाहन स0 UP53CZ7451 । 
8.  मोटरसाईकिल  UP54AH2712 स्पेलेण्डर प्लस ।
9.  मोटरसाईकिल- UP54Z7161 सुपर स्पेलेण्डर काली व सफेद पट्टी युक्त ।
10. वाहन सं0 UP54R3499 सुपर स्पेलण्डर  अलग- अलग  पार्ट मे तीन बोरियो