गुरुवार, 2 मई 2024

लखनऊ:यात्री सुविधाओं को लेकर UP परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक हुए सख्त।।||Lucknow: Managing Director of UP Transport Corporation became strict regarding passenger facilities.||

शेयर करें:
लखनऊ:
यात्री सुविधाओं को लेकर UP परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक हुए सख्त।।
दो टूक: एक सप्ताह के अंदर सभी नोडल अधिकारी जाएं और बस स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की स्थिति का जायजा ले और रिपोर्ट प्रस्तुत करें- मासूम अली सरवर
विस्तार:
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर द्वारा सभी नोडल अधिकारियों के साथ मुख्यालय सभा कक्ष मे बैठक की गई तथा निर्देशित किया गया कि अपने संबंधित क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर सभी नोडल अधिकारी जाएं और बस स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की स्थिति का जायजा ले और रिपोर्ट प्रस्तुत करें विशेष कर गर्मी में पीने का पानी वाटर कूलर टॉयलेट की सफाई, ऐसी वेटिंग हॉल का रख रखाव हो यह अवश्य देखें ऑफ रोड बसों की समीक्षा, कंडक्टर ड्राइवर की शॉर्टेज की स्थिति, सब कुछ देख करके और रिपोर्ट प्रस्तुत करें इसी संबंध में श्री अंकुर विकास प्रधान प्रबंधक संचालन द्वारा 1 May 2024 को मुख्यालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आलमबाग बस स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया गया शौचालय की सफाई वाटर कूलर एवं एक वेटिंग हॉल इत्यादि का निरीक्षण भी किया गया इसी संबंध में  एल वेंकटेश लू प्रमुख सचिव परिवहन द्वारा भी मुख्यालय में बैठक की गई थी तथा किसी भी प्रकार के यात्री सुविधाओं की कमी होने के संबंध में नाराजगी व्यक्त की गई थी ।