शुक्रवार, 3 मई 2024

अम्बेडकरनगर : मखदूम नगर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण हुआ शुरु।||Ambedkar Nagar : Construction of overbridge started at Makhdoom Nagar railway crossing.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
मखदूम नगर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण हुआ शुरु।
दो टूक: अयोध्या से टांडा मुख्य मार्ग स्थित मखदूम नगर रेलवे क्रॉसिंग पर 56 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो गया है। लगभग 674 मीटर लंबे इस ब्रिज के बन जाने से प्रतिदिन लगने वाले जाम से हजारों यात्रियों व स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। नागरिकों की बढ़ती मुश्किल को देखते हुए एनटीपीसी ने ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कराया है।उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम बस्ती को निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है। 12 पिलर के लिए नींव खुदाई का काम शुरू हो गया है। 8.5 मीटर चौड़ाई में ओवरव्रिज का निर्माण होगा। कार्यदायी संस्था को डेढ़ वर्ष के अंदर निर्माण पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। ओवरब्रिज के बन जाने से मखदूमनगर रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।मौजूदा समय में एनटीपीसी में मालगाड़ियों के आवागमन का दबाव बढ़ गया है। एनटीपीसी में नए प्लांटों के शुरू होने के बाद से कोयले की खपत बढ़ गई है। इससे अब प्रतिदिन 8 से 9 मालगाड़ी कोयला लेकर एनटीपीसी आने लगी हैं। इससे प्रतिदिन 16 से 18 बार फाटक को बंद करना पड़ता है। क्रॉसिंग बंद होने पर दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग जाता है। यह जाम सम्हरिया गोल चौराहे से लेकर एनटीपीसी प्लांट गेट तक करीब ढाई किलोमीटर की दूरी तक लगता है।इससे नागरिक घंटों इस जाम में फंसे रहते हैं।कलवारी पुल बनने के बाद से इस मार्ग पर ट्रैफिक और बढ़ गया है। रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण लगने वाले जाम का सीधा असर टांडा नगर की तरफ से एनटीपीसी जाने वालों के आवागमन पर पड़ता है।ओवरब्रिज का निर्माण तेजी से हो इसके लिए एनटीपीसी ने करीब 20 करोड़ रुपये का भुगतान भी प्रथम किस्त के रूप में जारी कर दिया है। चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगने से पहले ही इसे मंजूरी मिली थी।उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम बस्ती के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि टू लेन ओवरब्रिज का निर्माण होगा। काम तेजी से कराया जाएगा, जिससे लोगों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सकेगा।स्थानीय हीरालाल गुप्त, रामअरज यादव व दीवान यादव ने एनटीपीसी की इस पहल का स्वागत किया है। कहा कि रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज न होने से नागरिकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ओवरब्रिज बन जाने से जाम का संकट खत्म हो जाएगा। इससे लोगों को सुचारु आवागमन का लाभ मिलेगा।