लखनऊ:
बैंक डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन के नाम पर खाते से दो लाख रुपए किया पार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में रहने वाली महिला को साइबर जालसाजों ने उसके नाम से गलत कूरियर भेजे जाने का झांसा देकर दस्तावेजों का सत्यापन कराने के नाम पर लाखों की नगदी अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए । खुद के संग धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीडिता ने मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी ।
विस्तार:
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णानगर क्षेत्र के कन्हैयाकुंज विहार कॉलोनी में रहने वाली शिवांगी दीक्षित की माने तो दो दिन पूर्व 30 अप्रैल की दोपहर उनके फोन पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया । कालर ने खुद को कोरियर कंपनी फेडेक्स का कर्मचारी बताते हुए कहा कि मुंबई से ईरान जा रहे आपके कूरियर की रोक लिया गया है । कोरियर पर आपके नाम, मोबाईल नंबर व आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया है । कॉलर की बात सुन महिला ने ऐसे किसी भी कोरियर को भेजने से इंकार किया तो कॉलर ने महिला से ऑनलाइन शिकायत करने की सलाह देकर कॉल को ट्रांसफर कर दिया । दूसरे कॉलर ने महिला की पूरी जानकारी हासिल कर बताया कि आपके एकाउंट से अन्य गलत गतिविधियां संचालित की जा रही हैं । कॉलर ने दस्तावेजों के वैरिफिकेशन कराने की बात कही । कॉलर के झांसे में आई पीड़िता अपनी निजी जानकारी साझा कर दी । जानकारी साझा करते ही पीड़िता के बैंक ऑफ़ इण्डिया खाते से एक लाख व आईसीआईसीआई बैंक खाते से एक लाख रुपये यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर हो गए । खुद के साथ ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने मोबाईल नंबर के आधार जालसाज के साइबर सेल समेत स्थानीय कृष्णानगर थाने में लिखत तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है। । ।